Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha Weather : मतवाला हुआ मानसून; बारिश से डूबा शहर- गांव में झूमे लोग

    By Kunwar Pal SinghEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 07 Jul 2023 01:48 AM (IST)

    कृषि उपनिदेशक राम प्रवेश ने बताया कि जून माह बारिश का मौसम नहीं था। इसके चलते औसतन 11 एमएम बारिश होने का अनुमान था मगर 63.50 एमएम बारिश हुई थी जो औसत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amroha Weather : मतवाला हुआ मानसून; बारिश से डूबा शहर- गांव में झूमे लोग

    जागरण संवाददाता, अमरोहा : सावन में मानसून मतवाला हो गया। सुबह पांच बजे शुरू हुई बारिश की झड़ी शाम तीन बजे थमी। इससे उमस और गर्मी से राहत मिल गई। मगर शहर की गलियां और सड़कें डूब गईं। जलभराव से जीवन ठहर सा गया। उधर, किसानों के लिए यह बारिश अमृत बनकर बरसी। धान की रोपाई ने तेजी पकड़ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन माह के तीसरे दिन गुरुवार सुबह से ही मानसून मेहरबान रहा। पांच बजे आसमान में बदली छा गई और देखते ही देखते बारिश होने लगी। उमस भरी गर्मी से बेचैन लोगों ने राहत की सांस ली। लगातार रिमझिम बारिश से शहर के नाले उफना गए। इससे सड़कें पानी में पूरी तरह डूब गईं। लकड़ा चौराहा, जामा मस्जिद चौराहा, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, कोतवाली चौराहा, तहसील रोड, बगला बाजार, नगरपालिका रोड, छंगा दरवाजा, कोट चौराहा, नखासा रोड, दानिशमंदान रोड शाम तक जलभराव की गिरफ्त में रहा।

    कुछ लोगों के घरों में भी पानी भर गया। नगर के नालों की तलीझाड़ सफाई कराने की पोल भी खुल गई। वहीं बारिश से खेत में खड़ी फसलें लबालब हो गई। खासकर खेतों में धान की रोपाई कर रहे किसानों के चेहरे खिल गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

    जुलाई में पहली बार में ही हो गई चौथाई बारिश

    कृषि उपनिदेशक राम प्रवेश ने बताया कि जून माह बारिश का मौसम नहीं था। इसके चलते औसतन 11 एमएम बारिश होने का अनुमान था, मगर 63.50 एमएम बारिश हुई थी, जो औसत से 52.50 एमएम अधिक थी। जुलाई माह में औसतन 300 एमएम बारिश होती है। मगर गुरुवार को पहली बार में ही करीब 80 एमएम बारिश हो गई है।