Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: नकली नोटों की छपाई में पुराना खिलाड़ी है डॉक्टर नफीस, अमरोहा में चार साल पहले पकड़ा था

    पुलिस ने बरामद किए थे सात लाख के नकली नोट व उपकरण। गैंग के तीन साथियों सहित चारों पर हो चुकी है गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image

    नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसपी राजेश द्विवेदी। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। शाहजहांपुर की चौक कोतवाली पुलिस द्वारा 4.5 लाख रुपये के नकली नोट समेत गिरफ्तार किया गया कुंदरकी निवासी डॉक्टर नफीस काफी समय से नकली नोटों का धंधा कर रहा था। उसे अमरोहा पुलिस भी तीन साथियों के साथ नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाद में सभी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। सोमवार को शाहजहांपुर जनपद की चौक कोतवाली पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को 4.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपित जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी निवासी डा. नफीस भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद मंडल में उसका नेटवर्क

    दरअसल डा. नफीस नकली नोटों का कारोबार काफी समय से कर रहा है। मुरादाबाद मंडल में उसका नेटवर्क है। पूर्व में वह अमरोहा में भी रह कर नकली नोट बनाने का धंधा करता था। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला अहमद नगर में उसका मकान था। तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने 7 फरवरी 2021 को सात लाख रुपये के नकली नोट के साथ डा. नफीस को गिरफ्तार किया था। उसके मुहल्ला अहमदनगर का कामिल व अरविंद तथा कुंदरकी के गांव सीकरी मिलक निवासी नजारुल को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपितों के पास से 500 रुपये के सात लाख रुपये के नकली नोट, फर्जी चेक, दो प्रिंटर, लैपटाप व नोट छापने के अन्य उपकरण भी बरामद हुए थे।

    इस मामले में अमरोहा पुलिस न सिर्फ चारों आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है, बल्कि डा, नफीस का अहमदनगर स्थित मकान को भी सील किया गया था।

    नकली नोट प्रकरण में डा. नफीस व उसके तीन साथियों पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। अमरोहा पुलिस ने फरवरी 2021 में चारों को जेल भेजा था।

    -

    पंकज तोमर, प्रभारी निरीक्षक