Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटाप पाने के लिए नहीं भटकें विद्यार्थी, कालेज भेजेंगे डाटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 11:51 PM (IST)

    अमरोहा प्रदेश सरकार लैपटाप योजना के तहत दसवी इंटर की परीक्षा पास कर चुके छात्रों को लैपटाप देगी।

    Hero Image
    लैपटाप पाने के लिए नहीं भटकें विद्यार्थी, कालेज भेजेंगे डाटा

    अमरोहा : प्रदेश सरकार लैपटाप योजना के तहत दसवी, इंटर की परीक्षा पास कर चुके अगली कक्षा में प्रवेश लेने व स्नातक, परास्नातक करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण करेगी। यह सूचना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। मुफ्त लैपटाप के चक्कर में रोजाना छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए कालेजों के चक्कर लगा रहे हैं। हिन्दू पीजी कालेज के प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि शासन व यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्र-छात्राओं के आवेदन भरवाने का कोई निर्देश नहीं मिला है। लैपटाप वितरण के लिए कालेजों की तरफ से ही यूनिवर्सिटी को डाटा भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्र-छात्राओंको अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने पर मुफ्त लैपटाप वितरण की घोषणा कर रखी है। दसवीं, 12वीं पास, स्नातक, परास्नातक करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप मिलेगा। इसकी सूचना इंटरनेट पर वायरल हो रही है। नेट पर बताया गया है कि नवंबर माह में ही सरकार लैपटाप वितरण करेगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन करने को कहा गया है।

    इसके चक्कर में छात्र-छात्राएं साइबर कैफे के चक्कर काट रहे हैं। वहां मना करने पर कालेजों में पहुंच रहे हैं, लेकिन कालेज वाले उन्हें आवेदन नहीं होने की बात कहकर लौटा रहे हैं। इससे वह मायूस हैं। जेएस हिन्दू पीजी कालेज के प्राचार्य डा. वीर वीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट करते हुए बताया शासन व बरेली यूनिवर्सिटी की तरफ से आवेदन कराने के लिए कालेजों को कोई निर्देश नहीं मिला है। इंटरनेट मीडिया पर जारी सूचना गलत है अगर कोई महाविद्यालय आवेदन भरवा रहा है तो वह छात्र-छात्राओं को भ्रमित कर रहा है। लिहाजा कोई भी किसी के बहकावे में न आए और आवेदन के लिए इधर-उधर न भटकें। सभी कालेजों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं का डाटा है। कालेजों की तरफ से ही छात्र-छात्राओं का डाटा यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा। यूनिवर्सिटी उस डाटा को शासन को भेजेगी। उसके बाद लैपटाप वितरण होंगे।