जिला टोली ने परखी ऑनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता
हसनपुर विद्या भारती से संबद्ध सत्यप्रकाश प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गोष्ठी हुई।
हसनपुर : विद्या भारती से संबद्ध सत्यप्रकाश प्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को विद्या भारती की जिला टोली के सदस्यों द्वारा निरीक्षण करते हुए ऑनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता परखी तथा जरूरी सुझाव दिए।
टोली प्रमुख अक्षी अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति 2020 के कुछ विषयों जैसे अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन प्रोग्राम, मातृभाषा में शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा पर जोर, शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर, भविष्य की टेक्नोलॉजी को अपनाना आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रतन लाल शर्मा ने कहा कोरोना बेसिक महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षण बहुत अधिक प्रभावी ढंग से विद्यालय में हो रहा है। विद्या भारती का प्रत्येक विद्यालय विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, प्राणिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सरकार द्वारा दीक्षा ऐप पर बहुत से ऑनलाइन कोर्सेज चलाए जा रहे हैं इसका लाभ प्रत्येक शिक्षक को लेना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वह प्रतिबंध के नियमों का पालन करें और शिक्षा को भी लेकर जागरूक रहें। प्रधानाचार्य बृजगोपाल ने कहा इस चुनौतीपूर्ण समय को हमें अवसर में बदलना है और ध्यान रखना है कि ऐसे समय में किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा बाधित न हो।
इस अवसर पर आचार्य राजीव, बृजपाल, दीपक, हरीश, मीनू बंसल, सुमन त्रिवेदी, शिवानी अग्रवाल, पूनम चौहान, उमेंद्र दत्त, अनुज चौहान, आलोक चौहान, गजेंद्र, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।