जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों का बेड पर ही होगा डिजिटल एक्सरे
जेएनएन अमरोहा जिला अस्पताल के गंभीर लाचार मरीजों को अभी तक अपना एक्सरे कराने के लिए एक्सरे विभाग में ही जाना पड़ता था। जिससे उन्हें परेशानी का सामना ...और पढ़ें

जेएनएन, अमरोहा : जिला अस्पताल के गंभीर लाचार मरीजों को अभी तक अपना एक्सरे कराने के लिए एक्सरे विभाग में ही जाना पड़ता था। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लाचार मरीजों को एक्सरे विभाग आने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनका वहीं बेड पर ही डिजिटल एक्सरे लिया जाएगा। इसके लिए शासन ने मोबाइल डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए वैसे तो अल्ट्रासाउंड से लेकर डिजिटल एक्सरे की पूरी सुविधा है। जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में मरीजों के अल्ट्रासाउंड और एक्सरे होते हैं। एक्सरे कराने के लिए गंभीर लाचार मरीज को भी एक्सरे-विभाग में जाना पड़ता था। जिससे मरीज को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। शासन ने इन्हीं परेशानियों के मद्देनजर एक मोबाइल डिजिटल एक्सरे मशीन विभाग को उपलब्ध कराई है। इसे एक्टिवेट करने के लिए इंजीनियर सरफराज अहमद आए हुए हैं। इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मशीन की खूबी यहीं है कि इसे कहीं पर भी बाहर ले जाया सकता है। मरीज अगर कहीं भी भर्ती है और चलने फिरने में लाचार है तो उसके बेड तक मशीन को लेजाकर एक्सरे खींचा जाएगा। अभी तक यह सुविधा जिला अस्पताल में नहीं थी। बताया कि मशीन का रेडिएशन कम है यानि कम डोज पर भी यह अपना पूरा काम करेगी। रेडियोलाजिस्ट डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि नई मोबाइल डिजिटल एक्सरे मशीन आने से चलने फिरने में लाचार गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। उनका बेड पर ही एक्सरे लिया जाएगा। इसे काफी हद तक लोगों को राहत मिल सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।