Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: जिले में डेंगू आशंकित दो और महिलाओं की चली गई जान, बुखार से अब तक 21 लोगों की मौत

    यह मामला नौगावां सादात क्षेत्र के गांव आलमपुर कैच का है। गांव निवासी विधवा अतरेश को दस दिन पहले बुखार आया था। जिसमें हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद के श्री साईं अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां जांच में डेंगू आशंकित निकली थी।

    By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍वास्‍‍थ्‍य विभाग ने डेंगू आशंकित मौतों से इन्‍कार किया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    अमरोहा, जागरण संवाददाता। डेंगू आशंकित दो महिलाओं की और उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनका पिछले सप्ताह से स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जिसमें एक महिला का इलाज स्थानीय निजी चिकित्सक से चल रहा था, जबकि दूसरी महिला मुरादाबाद के श्री साईं हास्पिटल में भर्ती थी। इन दो मौतों के बाद जिले में डेंगू आशंकित मृतकों की संख्‍या 21 हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला नौगावां सादात क्षेत्र के गांव आलमपुर कैच का है। गांव निवासी विधवा अतरेश को दस दिन पहले बुखार आया था। जिसमें हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद के श्री साईं अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां जांच में डेंगू आशंकित निकली थी और शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं डेंगू आशंकित दूसरी मृतक महिला भी इसी गांव की है। गांव के ऋषिपाल पेशे से मजदूर हैं। पत्नी जगवती देवी को बुखार आया था। उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से चल रहा था। जांच में डेंगू आशंकित निकली थी। जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

    ग्रामीणों के मुताबिक मृतक का बेटा रोहित और उसकी पत्नी शशि देवी भी बुखार की चपेट में है। जिले में अभी तक डेंगू आशंकित 21 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जिससे विभाग में खलबली मची हुई है। जिला संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी डा. सतपाल सिंह ने बताया कि डेंगू आशंकित महिलाओं की मृत्यु की जानकारी नहीं है। गांव में शीघ्र ही टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

    अतरेश की बेटी की चार दिसंबर को होनी थी शादी

    अतरेश के पति जबर सिंह की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। महिला के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें से चार की शादी पहले ही कर दी थी। अब सबसे छोटी बेटी स्वाति की शादी चार दिसंबर को बिजनौर जनपद के चांदपुर थानांतर्गत नसीरपुर गांव में होनी है। जिसमें लगन 30 नवंबर को जानी है, लेकिन पहले ही महिला की मृत्यु से शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

    सात व्यक्ति निकले डेंगू आशंकित, 157 को बुखार

    जिला संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 393 मरीजों की मलेरिया, बुखार, डेंगू, टाइफाइड व अन्य बीमारियों की जांच हुई। इनमें से सात मरीज डेंगू आशंकित पाए गए। जिनमें चार मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है। जबकि अन्य काे निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है। अंतिम एलाइजा जांच के लिए नमूना लिया है। वहीं जांच में 157 मरीज बुखार के पाए गए हैं। जिन्हें दवा देकर घर भेजा गया है।