Dengue in UP : अमरोहा के डेंगू मरीज की मेरठ के अस्पताल में मौत, एक सप्ताह से आ रहा था बुखार
Dengue in Amroha अमरोहा के डेंगू मरीज की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीडि़त हसनपुर के गुरैठा गांव का रहने वाला था और सिविल कोर्ट में वकील था। उन्हें एक सप्ताह से बुखार आ रहा था।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। Dengue in Amroha : अमरोहा के डेंगू मरीज की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीडि़त हसनपुर के गुरैठा गांव का रहने वाला था और सिविल कोर्ट में वकील था। उन्हें एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। जिसके चलते मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वकील को एक सप्ताह से आ रहा था बुखार
अमरोहा जनपद के हसनपुर में सिविल कोर्ट में कार्यरत डेंगू से आशंकित अधिवक्ता की मेरठ के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र शर्मा को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। स्वजन ने पहले कई दिन तक स्थानीय चिकित्सकों से उनका इलाज कराया परंतु हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
मेरठ के अस्पताल की जांच में हुई थी डेंगू की पुष्टि
हालत गंभीर होने पर शुक्रवार को स्वजन उन्हें मेरठ ले गए थे। बताया जा रहा है कि मेरठ में जांच में उनके डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। वहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर के समय अधिवक्ता की मृत्यु हो गई। जवान बेटे की मृत्यु से जहां परिवार में चीख पुकार मच गई।
हसनपुर के अधिवक्ताओं में शोक की लहर
वहीं अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अधिवक्ता के दो बच्चों की जन्म के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्होंने एक मासूम बेटी को गोद ले रखा है। मृतक ने परिवार में अपने पीछे पत्नी और गोद ली हुई मासूम बेटी को छोड़ा है।
अमरोहा में डेंगू का कहर जारी
सीएमओ डा. राजीव सिंघल ने बताया कि सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में तीन मरीज और डेंगू आशंकित निकले हैं। यह मरीज हसनपुर कटिया, रजबपुर और अमरोहा नगर के मोहल्ला घेर पछियां के रहने वाले है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिन से इन्हें ठंड के साथ बुखार आ रहा था। अंतिम एलाइजा जांच के लिए सभी का नमूना लिया है। इसके अलावा दस आशंकित मरीजों का पहले से ही सरकारी व निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।