Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग, सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Sep 2018 10:35 PM (IST)

    शहर के शेरपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने व यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज होती जा रही है। मानव उत्थान सेवा समिति ने इस संबंध में रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद कंवर ¨सह तंवर को सौंपा है। शहर का शेरपुर रेलवे हाल्ट बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां न तो पीने का पानी मयस्सर है और ना ही यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था है। यहां केवल गजरौला से नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का ही ठहराव होता है।

    एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग, सौंपा ज्ञापन

    बछरायूं : शहर के शेरपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने व यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज होती जा रही है। मानव उत्थान सेवा समिति ने इस संबंध में रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद कंवर ¨सह तंवर को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर का शेरपुर रेलवे हाल्ट बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहां न तो पीने का पानी मयस्सर है और ना ही यात्रियों के बैठने की उचित व्यवस्था है। यहां केवल गजरौला से नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का ही ठहराव होता है। एक्सप्रेस ट्रेनों के नहीं रुकने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। दिल्ली के लिए कस्बे से भारी मात्रा में लोग कूच करते हैं। सीधी सवारी नहीं होने के कारण गजरौला या धनौरा के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है।

    पूर्व में राजनीतिक व सामाजिक संगठन हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं। अब एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ रहा है। जनकल्याण मानव सेवा समिति के बैनर तले कार्यकर्ता सांसद कंवर ¨सह तंवर से मिले व रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए शेरपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग की।

    इस दौरान चंद्रपाल ¨सह, अनुज कुमार त्रिवेदी, अशोक शर्मा, डा. शुभम शर्मा, मोहम्मद शारिक, राजा चौधरी, सुमित सागर आदि मौजूद थे।