Amroha News: पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का 'असली' कारण! वीडियो मिलने के बाद युवक का शव कब्र से निकाला
अमरोहा में गुफरान नामक हैंडलूम कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। गुफरान ने मरने से पहले एक वीडियो में अपनी भाभी सना समेत सात लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। परिजनों की मांग पर और पुलिस की अनुमति से गुफरान के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नल नई बस्ती में 24 अगस्त को हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय तो स्वजन ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया था।
27 अगस्त को मृतक के मोबाइल में स्वजन को एक वीडियो व सुसाइड नोट मिला था। यह वीडियो गुफरान ने आत्महत्या से पहले बनाई थी। जिसमे उसने अपनी सगी भाभी सना, फजल, सोनू, अय्यूब व सलीम समेत सात लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उसने इन आरोपितों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
वीडियो मिलने के बाद स्वजन ने एसपी से मांग
वीडियो मिलने के बाद स्वजन ने एसपी अमित कुमार आंनद से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आधार और पुलिस ने आरोपितों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। दो दिन पहले मृतक की आरोपित भाभी सना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी। शुक्रवार को अनुमति मिल गई थी।
कब्र से निकाला गया गुफरान का शव, पोस्टमार्टम को भेजा
लिहाजा शनिवार को सदर तहसीलदार, चिकित्सक टीम व पुलिस ने मुहल्ला बटवाल नई बस्ती स्थित कब्रिस्तान पहुंच कर शव कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उसके आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी। फरार आरोपितों को भी जलदी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।