गंगा एक्सप्रेस-वे पर आपस में बांध दिए दो ट्रैक्टर और फिर... नजारा देख लोगों का सहम गया दिल
गंगा एक्सप्रेसवे पर दो ट्रैक्टरों को बांधकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है क्योंकि यह स्टंट खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं हसनपुर में गाली देने से मना करने पर दो युवकों के साथ मारपीट की गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हसनपुर। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लोग तरह-तरह से स्टंट करके अपनी जान से खेल रहे हैं। ताजा मामला गंगा एक्सप्रेसवे का है। जहां दो ट्रैक्टरों को आपस में बांधकर दोनों से जोर लगवाए जा रहे हैं। स्टंट गंगा एक्सप्रेसवे पर किस जगह किया गया है। यह वीडियो देखकर स्पष्ट नहीं हो रहा है।
हालांकि, वीडियो हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर ट्रैक्टरों से स्टंट किए जाने की वीडियो देखकर पुलिस सक्रिय हो गई है। खास बात यह है कि गंगा एक्सप्रेसवे जमीन से काफी ऊंचाई पर है।
जोर लगाते समय रस्सी टूटकर ट्रैक्टर नीचे गिर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन, रील बनाने के फेर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। गुरुवार रात भी एक इसी तरह का वीडियो रूखालू गांव के नजदीक का प्रसारित हुआ था। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्टंट करने के मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गाली देने से मना करने पर युवकों की पिटाई
कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर रहरा मार्ग पर तीसरे मिल के नजदीक गाली देने से मना करने पर दो युवकों की पिटाई कर दी। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव झुंडी खादर निवासी राकेश और नेमचंद अपने एक रिश्तेदार को रहरा छोड़कर वापस बाइक से घर लौट रहे थे।
तीसरा मिल पर तीसरे मिल पर कुछ युवकों ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी। गाली गलौज करने का विरोध करने पर पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। स्वजन घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।