Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: अमरोहा में हो रहा अपराधियों का सफाया, 22 पर की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

    By Swati SinghEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 08:20 AM (IST)

    Amroha News उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। अब अमरोहा में अपराधियों पर पुलिस ने नकेल कसी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें 22 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। अपराधियों पर कसे इस शिकंजे से अपराध पर लगाम लगी है।

    Hero Image
    अमरोहा में हो रहा अपराधियों का सफाया, 22 पर की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

    अमरोहा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अमरोहा में अब पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें 22 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एससपी ने बताया कि अभियान के क्रम में अमन निवासी गांव तोफापुर व प्रवीन कुमार व संजीव कुमार निवासी गांव तोफापुर भवानीपुर, जबर सिंह निवासी पतेई खालसा, राफेदीन निवासी गांव सलेमपुर नवादा, तहकीक निवासी गांव हटव्वा थाना डिडौली, वसीम निवासी गांव ढयोटी, अंकित निवासी गांव फिरोजपुर बगद थाना बछरायूं, शौकीन निवासी गांव पिपलौती खुर्द पर कार्रवाई हुई है।

    यह भी पढ़ें: Azam Khan IT Raid: आजम खान के पास कहां से आए पांच हजार करोड़? 22 बैंक खातों की छानबीन से खुल सकता है बड़ा राज

    इन पर हुई कार्रवाई

    इसके अलावा महेश कुमार निवासी गांव करनखाल, मोहम्मद साहब निवासी मुहल्ला खानजादा वाली गली कनैटा रोड, युसुफ निवासी गांव सिहाली जागीर थाना हसनपुर, पुष्पेंद्र यादव निवासी नारायणपुर, मिंटू उर्फ छोटू निवासी गांव भटपुरा सकैनिया थाना अमरोहा देहात के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

    गुंडा एक्ट के तहत कसा शिकंजा

    इसके अलावा मंडी धनौरा के मुहल्ला अट्टा निवासी गौरव बंसल, गांव हलपुरा निवासी खलील, गांव जुझैला चक निवासी राजू उर्फ राज सैनी, गांव डींगरा निवासी साजिद, गांव फंदैड़ी निवासी मोहम्मद परवेज, मुहल्ला गांधी नगर निवासी आरिफ, मुहल्ला कटरा निवासी तहसीन तथा गांव फौलादपुर निवासी रोहित को भी गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया है।

    यह भी पढ़ें : आधी रात को विधवा महिला को साथ ले गए जान पहचान के युवक, अंधेरे रास्ते में रुककर अचानक रेतने लगे गला, फिर…