पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया तस्कर, पैर में लगी गोली; दूसरा मौके से फरार
अमरोहा के सैदनगली में गोकशी की घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गोकश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी ने चांदपुर के जंगल में गोकशी की बात स्वीकार की है। पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

संवाद सूत्र, सैदनगली (अमरोहा) । थाना क्षेत्र में संभल बार्डर पर गोकुशी की बड़ी घटना सामने आई है। घटना पर भड़के भाजपाइयों ने हंगामा किया। इसके बाद हरकत में आई सैदनगली पुलिस की देर रात चेकिंग के दौरान ढक्का मार्ग पर बाइक सवार तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगने पर उसे पकड़ लिया। जबकि दूसर फरारा हो गया।
मंगलवार की रात को चांदपुर के जंगल में गन्ने के कई खेतों में कई पशुओं के अवशेष, तीन सिर, रस्से, औज पड़े मिले। जबकि यह घटना 31 अगस्त को हुई थी। लेकिन, मौके पर मिले अवशेषों से स्पष्ट है कि यहां पर गोकुशी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
सूचना मिलने पर भाजपा के जिला महामंत्री अभिनव कौशिक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए हंगामा किया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पार्टी नेताओं को गोकुशी की घटना की जानकारी देकर पुलिस से आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सूचना मिलते ही सैदनगली थाना पुलिस के साथ ही सीओ दीप कुमार पंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पुलिस कर रही थी चेकिंग
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें शुऐब की टांग में गोली लगी। इसके बाद हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे पुलिस ने एक शातिर गोकश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए गोकश ने अपना नाम शुऐब निवासी उझारी तथा फरार साथी का नाम दानिश निवासी सैदनगली बताया है। दानिश भी शातिर किस्म का गोकश है। पकड़े आरोपित ने चांदपुर और मथना के जंगल में दो दिन पहले गोकुशी करने की घटना स्वीकार की है। वह यहां बेसहारा गोवंशीय पशुओं का वध करके मीट दिल्ली में सप्लाई कर देते थे। उनके कब्जे से एक तमंचा, बगैर नंबर की बाइक तथा पशु वध करने के उपकरण बरामद किए हैं। शुऐब पर जनपद संभल के थाना रजपुरा में पशु क्रूरता अधिनियम तथा दिल्ली में गोकुशी के कई मुकदमे हैं।
गो-तस्करों के लिए महफूज बना सैदनगली क्षेत्र, पुलिस की सक्रियता पर सवाल
थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई गोकुशी की बड़ी घटना का पुलिस को भले ही कोई पता नहीं चल सका था। लेकिन, घटना का पता लगने पर आखिर पुलिस इतनी सक्रिय कैसे हो गई कि दो घंटे में मुठभेड़ के बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की अचानक सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि काश इतनी सक्रियता पुलिस ने पहले से दिखाई होती तो शायद गोकुशी की इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती। पुलिस के सामने पकड़े गए गोकश ने खुद स्वीकार किया कि चांदपुर के जंगल में दो दिन पहले उन्होंने ही गोकुशी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन, पुलिस को 48 घंटे से अधिक का समय गुजरने के बावजूद भी थाना क्षेत्र में गोकुशी होने की भनक तक नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उझारी तथा अन्य जगह से गोकुशी करने वाले अन्य संदिग्ध भी हिरासत में लिए हैं। खास बात यह है कि थाना सैदनगली क्षेत्र में गोकुशी किए जाने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं। करीब दो वर्ष पहले गांव हरियाना के जंगल में तालाब में पशु वध करने के बाद कई पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे। इसके अलावा इकौदा मार्ग पर एक पशु हाथ पैर बंधा हुआ पड़ा मिला था। रहरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर खादर में चीनी मिल के पास गन्ने के खेत में गोकुशी का बड़ा मामला सामने आया था। हसनपुर में आगापुर उर्फ याकूबपुर गांव के नजदीक आम के बाग में कुछ माह पहले गोकुशी की घटना सामने आई थी।
हसनपुर सर्किल के दामन को दागदार कर रहे अपराधी
हसनपुर सर्किल के दामन को अपराधी बार-बार दागदार कर रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से हसनपुर सर्किल का रहरा और आदमपुर थाना क्षेत्र नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में प्रदेश भर में सुर्खियों में छाए हुए हैं। 31 अगस्त को सैदनगली पुलिस और एसओजी की टीम ने 1340 ग्राम सफेद नशीला पाउडर स्मैक के साथ ढवारसी पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी योगेश कुमार एवं आशु सैनी के साथ गौरव कुमार, नाजिम, आदिल तथा एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया था।
इससे पहले 16 अगस्त को नारकोटिक्स टीम थाना मेरठ के सब इंस्पेक्टर तुषार सिंह की टीम ने रहरा थाना क्षेत्र के मटीपुरा गांव में अमरपाल के सीमेंट स्टोर से 12 क्विंटल 75 किलोग्राम डोडा पोस्ता बरामद कर बरेली के दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा आदमपुर पुलिस ने 29 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव ओगपुरा निवासी बुद्धा को 170 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लोग इन घटनाओं को भूले भी नहीं थे कि सैदनगली थाना क्षेत्र के चांदपुर के जंगल में गोकुशी की बड़ी वारदात सामने आ गई है। एक के बाद एक घटनाएं होने से हसनपुर के दामन पर अपराधी बदनामी के दाग लग रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।