Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 09 Feb 2019 11:22 AM (IST)

    अमरोहा जिले के गजरौला में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर करते समय एक महिला व पुरुष के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमरोहा में स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत

    अमरोहा, जेएनएन। रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के स्थान पर प्लेटफार्म से ही उतरकर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के प्रयास में आज पति-पत्नी ट्रेन की चपेट में आ गए। इनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    अमरोहा जिले के गजरौला में रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर करते समय एक महिला व पुरुष के ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों पति-पत्नी थे। यह दोनों बिजनौर जिले के नजीबाबाद के नवाबों के फाटक मुहल्ला के निवासी थे। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे गजरौला रेलवे स्टेशन एक पर नजीमाबाद से चलकर मुरादाबाद जाने वाली को पैसेंजर ट्रेन आकर रुकी। कुछ यात्री प्लेटफॉर्म एक पर उतर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ट्रैक पार करने लगे। इसी बीच रेलवे स्टेशन की मेनलाइन से मुरादाबाद से दिल्ली के लिए एक ट्रेन पास हो रही थी। एक महिला और पुरुष यात्री इस ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान दशरथ (65) व उनकी पत्नी रानी (60) के रूप में हुई है। यह बिजनौर जनपद के नजीबाबाद तहसील के मोहल्ला नवाबों का फाटक के रहने वाले थे। मृतक दंपत्ति अपनी पुत्री विमलेश के साथ हापुड़ जनपद की गढ़ तहसील क्षेत्र में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। गजरौला रेलवे स्टेशन से इन तीनों को दूसरी ट्रेन में सवार होना था। इससे पहले ही यह हादसा हो गया।