Amroha News: योगेश हत्याकांड में प्रयुक्त सभासद की कार बरामद, हत्यारोपितों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
गजरौला के फौंदापुर में योगेश की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभासद की कार बरामद की है। यह कार हत्या में इस्तेमाल हुई थी। पुलिस अब सभी आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है। इस मामले में कुछ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि दो अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, गजरौला। गांव फौंदापुर में शराब की दुकान पर हुए विवाद में याेगेश की हत्या के प्रकरण में प्रयुक्त हुई सभासद की कार को भी अब पुलिस ने बरामद कर लिया है। उधर, इस मामले में सभी हत्यारोपितों के खिलाफ पुलिस हिस्ट्रीशीट खोलने की बात भी कह रही है। अभी दो हत्यारोपित फरार भी चल रहे हैं।
बता दें कि 12 अप्रैल की दोपहर में फौंदापुरा में शराब दुकान पर गांव वारसाबाद निवासी पूर्व प्रधान के पति राजवीर सिंह व गांव फौंदापुर निवासी 28 वर्षीय योगेश के बीच विवाद हो गया था। योगेश ने अपने साथियों के संग राजवीर सिंह के साथ हाथापाई कर दी थी। फिर राजवीर पक्ष के लोग हाथापाई का बदला लेने की फिराक में जुट गए थे और उन्होंने योगेश के छोटे भाई प्रशांत को शहर में रेलवे स्टेशन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस के सामने घेरकर पीट दिया था।
प्रकरण में सुलह समझौते को लेकर योगेश अपने पिता जहेंद्र व ताऊ नरेश को बाइक पर लेकर खादगुर्जर चौराहे के पास महाशय जी के यहां जा रहा था। तभी राजवीर, उसके भाई मनोज चौहान सहित छह-सात लोगों ने मिलकर लाठी डंडों के साथ लोहे के सरिये से वार कर योगेश की हत्या कर दी थी। बीच बचाव में आए उसके पिता व ताऊ को भी बुरी तरह पीटकर घायल किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने राजवीर व उसके भाई मनोज चौहान को नामजद करते हुए चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित मनोज चौहान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। फिर कई दिन बाद नामजद हत्यारोपित राजवीर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
15 मई को पुलिस ने राजवीर को सात घंटे की रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त डंडे भी बरामद किए थे। जो लोग अज्ञात थे। उनके नाम भी सामने आए थे। इन हत्यारोपितों में सभासद जोन उर्फ योगेश निवासी चौहानपुरी, नकुल व अंकित निवासी गांव पाल, रमन निवासी मझौला, राजकुमार व गाैरव निवासी बस्ती चौहानपुरी शामिल रहे। फिर 27 जून को नकुल व अंकित निवासी गांव पाल ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
कुछ दिनों पहले इन दोनों आरोपितों के बिजनौर जेल में पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक सामने आए नामों के अलावा भी तीन व्यक्ति शामिल हैं। जो, सभासद ने बुलाए थे। इस क्रम में सभासद जोन उर्फ योगेश व गौरव निवासी चौहानपुरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बाकी दो रमन व राजकुमार फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि घटना में प्रयुक्त सभासद जोन की कार को बरामद किया गया है। इस मामले में शामिल सभी हत्यारोपितों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई भी होगी। उसकी भी तैयारी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।