साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें : सरिता
अमरोहा: जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने जिला एकीकरण समिति के सदस्यों का आह्वान करते हु
अमरोहा: जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने जिला एकीकरण समिति के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि वह जनपद में आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।
सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की तथा समिति के कार्यक्षेत्र के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। कहा जिला एकीकरण समिति के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि जनपद में सामाजिक सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से बात करें। समिति के सदस्य ऐसे प्रयास करें कि किसी भी परिस्थिति में जनपद का माहौल खराब न हो। अफसरों को निर्देश दिये कि त्योहार के मौकों पर आयोजित अमन कमेटी की बैठक में जिला एकीकरण समिति के सदस्यों को भी बुलाया जाये।
पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि थाना स्तर पर होने वाली बैठकों में जिला एकीकरण समिति के सदस्यों को बुलाया जायेगा। साथ ही जनपद में विवादित मामलों की सूची भी समिति को जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी।
जिला एकीकरण समिति द्वारा तिथि निर्धारित कर शान्ति दिवस के आयोजन कराने के सुझाव पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रपाल ¨सह ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, एकता, भाईचारा आदि को अधिक सार्थक बनाने हेतु समिति जो भी प्रस्ताव पारित करेंगी जिला प्रशासन द्वारा उन प्रस्तावों का गम्भीरता से पालन किया जायेगा। हेतराम सागर ने कहा जिला एकीकरण समिति का उद्देश्य समाज में अलगाववाद व कट्टरवाद को समाप्त करना चाहिये।
इसके साथ ही जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का भी आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीडीओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण अंचल में शुद्ध पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए। जो इंडिया मार्का नल खराब पड़े हैं उन्हें तत्काल रीबोर कराया जाए और जहां आवश्यकता है वहां नए इंडिया मार्का नल भी स्थापित किए जाएं।
इस दौरान भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पति चौधरी भूपेंद्र ¨सह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए मिथलेश कुमार तिवारी, प्रभारी डीपीआरओ शक्ति सरन श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, एसीएमओ, समेत गुरमे•ा ¨सह, तुलाराम, शाकिर अमरोही समेत अन्य अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।