Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजरौला में चार घंटे तक गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Oct 2018 11:11 PM (IST)

    किसी शरारती तत्वों ने कांकाठेर रेलवे स्टेशन को स्थानीय रेलवे स्टेशन को कनेक्ट करने वाले उपकरण के तार काट- दिए। जिससे ट्रेनों का आवागमन चार घंटे तक गड़बड़ाया रहा। दिल्ली व मुरादाबाद को जाने वाली कई आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रोकना पड़ा।

    गजरौला में चार घंटे तक गड़बड़ाया ट्रेनों का संचालन

    गजरौला: कांकाठेर रेलवे स्टेशन को स्थानीय रेलवे स्टेशन से कनेक्ट करने वाले उपकरण के तार शरारतीतत्वों द्वारा काट देने से ट्रेनों का आवागमन चार घंटे तक गड़बड़ाया रहा। दिल्ली व मुरादाबाद को जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रोकना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की की देर शाम में गांव कांकाठेर रेलवे स्टेशन को गजरौला स्टेशन से कनेक्ट करने के लिए लगा एसएसडीएसी नामक उपकरण का बगद नदी के पास तार काट दिया गया। इसके बाद दोनों स्टेशनों का आपस में संपर्क टूट पाया। इससे रेलवे विभाग में खलबली मच गई। मामले की जानकारी कंट्रोल को दी गई। इसके बाद पहुंची तकनीकी टीम ने चार घंटे में तार को जोड़कर लाइन को ठीक किया। इस दौरान दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सछ्वावना एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व सत्याग्रह एक्सप्रेस रोकनी पड़ी। मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली ऊना हिमाचल, शताब्दी, गढ़वाल व पुशपुल भी मेमो के आधार पर भेजी गई। ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र ¨सह ने बताया कि तार कटने से समस्या उत्पन्न हो गई। कई ट्रेनों को मेमो लेकर चलाया गया। बाद में तार जुड़ने पर समस्या दूर हो गई थी। ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो सका था।