व्यवसायिक संपत्तियों के स्वामी नहीं दे रहे टैक्स, बैंक खाते सीज करने की तैयारी
स्वकर प्रणाली के लागू होने के बावजूद सैकड़ों शोरूम संचालक दुकानदार और बैंक्वटहाल स्वामी अपना कर जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे पालिका को हर साल करोड़ों रुपय ...और पढ़ें

जेएनएन, अमरोहा : स्वकर प्रणाली के लागू होने के बावजूद सैकड़ों शोरूम संचालक, दुकानदार और बैंक्वटहाल स्वामी अपना कर जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे पालिका को हर साल करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पालिका अब शीघ्र ही बकाया कर जमा न करने पर उनके खातों को सील कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पालिका ने नगर में मुनादी शुरू करा दी है।
सरकारी रिकार्ड के अनुसार, नगर में लगभग आठ हजार दुकाने, शोरूम और बैंक्वटहाल संचालित हैं। पालिका प्रशासन ने सभी पर स्वकर प्रणाली लागू कर रखी है। बावजूद इसके नगर के बहुत से दुकानदार, शोरूम संचालक और बैंक्वटहाल स्वामी कर जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। ईओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शासन ने बकायेदारों से शीघ्र ही कर जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें दुकानदार, शोरूम और बैंक्वट हाल स्वामी पालिका के निशाने पर हैं। पहले चरण में दस हजार रुपये से अधिक के 300 बकायेदारों पर पालिका अपना शिकंजा कसेगा। शीघ्र ही कर जमा न करने पर बैक प्रबंधकों से मिलकर उनके बैंक खातों को सीज कराया जाएगा। इसके लिए पालिका की तरफ से मुनादी शुरू करा दी गई है।
व्यापारियों की सुविधा के लिए सरकार ने स्वकर प्रणाली लागू की है। इसके तहत व्यापारी स्वयं अपने कर का निर्धारण करके उसका भुगतान कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ व्यापारी हैं, जो इसका फायदा उठाने के बजाये कर देने से बच रहे हैं। इसलिए पालिका अब जल्द ही उन पर शिकंजा कसने जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।