Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन, चैटिंग पर भेजा आत्महत्या का मैसेज, मार ली खुद को गोली, खत्म हुई लव स्टोरी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 12:37 PM (IST)

    Amroha News प्रेम-प्रसंग के चलते किशोर ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी। ट्यूबवेल के पास मिली किशोर की लाश। हत्या की प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मोबाइल चैट और व्हाट्सऐप की डिटेल से आत्महत्या का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    Amroha News: किशाेर की आत्महत्या में छानबीन करते पुलिस अधिकारी।

    संवाद सूत्र, रजबपुर-अमरोहा। प्रेम-प्रसंग के चलते कक्षा 12 के छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रात ढाई बजे तक प्रेमिका से चैटिंग की थी। साथ ही तड़के चार बजे अपने जीजा को भी मैसेज किया था। उसके बाद घर से निकल कर खुद को गोली मार ली। मामले में पहले पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु बाद में मोबाइल चैट के माध्यम से हकीकत सामने आई तो स्वजन की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी आत्महत्या में दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं का छात्र था

    घटना थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर की है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। जबकि दो बेटियों की शादी कर चुके है। छोटा बेटा पास के गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। शुक्रवार रात स्वजन के साथ वह खाना खाकर सोने चला गया था। परंतु शनिवार सुबह उसका शव गांव से लगभग सौ मीटर दूर जंगल में स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी हुई थी। पहले तो छात्र की गोली मारकर हत्या करने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    एसपी सहित पहुंचा पुलिस अमला

    एसपी आदित्य लांग्हे, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार व थानाध्यक्ष रमेश सहरावत भी घटना स्थल पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए और डाग स्क्वाड को बुला लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार कर दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। परंतु मोबाइल की काल डिटेल व वाट्सएेप की चैटिंग ने घटना पर पड़ा परदा हटा दिया। प्रेम-प्रसंग के चलते किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।

    ये भी पढ़ें...

    Meerut News: गैस गीजर में रिसाव, बाथरूम में दम घुटने से दुल्हन की मौत, डोली उठने के 24 घंटे बाद उठी अर्थी

    प्रेमिका रात में नहीं उठा रही थी फोन

    चैटिंग में उसने प्रेमिका से रात ढाई बजे तक बात की थी। प्रेमिका रात में फोन नहीं उठा रही थी तो किशोर ने उसे आत्महत्या करने का मैसेज भेजा था। जबकि तड़के चार बजे अपने जीजा के मोबाइल पर भी मैसेज भेज कर कहा था कि जीजा मुझे माफ कर कर देना। मामला सामने आने के बाद स्वजन ने फिर से तहरीर दी तो पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी को आत्महत्या में तरमीम कर लिया है। एसओ रमेश सहरावत ने बताया कि छात्र ने प्रेम-प्रसंग के चलते गोली मारकर आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

    comedy show banner
    comedy show banner