मकान की छत पर चढ़ा सांड़, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़
ढवारसी गाँव में एक बेसहारा सांड़ एक घर की छत पर चढ़ गया जिसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर सांड़ को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि खुला जीना होने से सांड़ छत पर चढ़ गया था।

संवाद सूत्र, ढवारसी । आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक बेसहारा सांड़ खुले हुए जीने पर चढ़कर छत पर पहुंच गया। सांड़ को छत पर देखकर लोगों की भीड़ जुड़ गई। बमुश्किल लोगों ने सांड़ को छत के नीचे उतारा। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
महिलाओं-बच्चों की जुट भीड़
मामला क्षेत्र के गांव ढवारसी का है। यहां गांव निवासी रानी सिंघल के मकान की छत पर बुधवार सुबह एक बेसहारा सांड़ चढ़ गया। छत पर सांड़ देखकर लोग हैरान रह गए। मौके पर महिलाओं-बच्चों और लोगों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने प्रयास करके सकुशल सांड़ को छत से नीचे उतारा। उधर, छत पर सांड़ की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चरनजीत सिंह का कहना है कि खुला जीना होने से सांड़ छत पर पहुंच गया था। जिसे लोगों ने सुरक्षित नीचे उतार दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।