Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान की छत पर चढ़ा सांड़, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:39 PM (IST)

    ढवारसी गाँव में एक बेसहारा सांड़ एक घर की छत पर चढ़ गया जिसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर सांड़ को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि खुला जीना होने से सांड़ छत पर चढ़ गया था।

    Hero Image
    ढवारसी में मकान की छत पर चढ़ा सांड़। जागरण

    संवाद सूत्र, ढवारसी । आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक बेसहारा सांड़ खुले हुए जीने पर चढ़कर छत पर पहुंच गया। सांड़ को छत पर देखकर लोगों की भीड़ जुड़ गई। बमुश्किल लोगों ने सांड़ को छत के नीचे उतारा। घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं-बच्चों की जुट भीड़

    मामला क्षेत्र के गांव ढवारसी का है। यहां गांव निवासी रानी सिंघल के मकान की छत पर बुधवार सुबह एक बेसहारा सांड़ चढ़ गया। छत पर सांड़ देखकर लोग हैरान रह गए। मौके पर महिलाओं-बच्चों और लोगों की भीड़ जुट गई।

    ग्रामीणों ने प्रयास करके सकुशल सांड़ को छत से नीचे उतारा। उधर, छत पर सांड़ की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. चरनजीत सिंह का कहना है कि खुला जीना होने से सांड़ छत पर पहुंच गया था। जिसे लोगों ने सुरक्षित नीचे उतार दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner