एसपी साहब ने कहा है महिलाएं ज्यादा गहने पहनकर न निकलें... वृद्धा को झांसे में लेकर चार लाख के जेवर ले उड़े उचक्के
Fraud in Amroha वृद्ध सविता अग्रवाल उनके झांसे में आ गईं। तीनों उचक्कों के कहने के मुताबिक उन्होंने सोने की चार चूड़ी गले की चेन व अंगूठी उतार ली। बदमाशों ने उनसे यह जेवर लेकर कागज की थैली में रख कर देने को कहा।

अमरोहा, जागरण संवाददाता। Fraud in Amroha: बाइक सवार तीन उचक्कों ने ई-रिक्शा में सवार वृद्धा को पहले लूट व चोरी की घटना से बचने के बारे में समझाया फिर सारे जेवर उतरवाकर ले लिए। उन्हें कागज की थैली में पीतल के जेवर देकर फरार हो गए। घर जाकर देखा तो ठगी का पता चला। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस भी आ गई तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। ठगे गए जेवर की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
यह घटना गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कटरा गुलामअली में हुई। यहां पर स्व. हरगोविंद सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे विपुल अग्रवाल जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हैं। गुरुवार दोपहर उनकी मां सविता अग्रवाल आजाद मार्ग की तरफ से ई-रिक्शा मेें सवार होकर घर लौट रही थीं।
आंबेडकर चौक से वह कटरा गुलाम अली की तरफ चलीं तो पीछे से आए बाइक पर सवार तीन युवकों ने ट्रांसफार्मर के पास ई-रिक्शा रुकवा लिया। उन्होंने सविता अग्रवाल से कहा कि त्योहार का सीजन चल रहा है तथा भीड़ ज्यादा है। एसपी साहब ने कहा है कि महिलाएं अधिक जेवर पहन कर घर से न निकलें। लूट व चोरी की घटना हो सकती है।
वृद्ध सविता अग्रवाल उनके झांसे में आ गईं। तीनों उचक्कों के कहने के मुताबिक उन्होंने सोने की चार चूड़ी, गले की चेन व अंगूठी उतार ली। बदमाशों ने उनसे यह जेवर लेकर कागज की थैली में रख कर देने को कहा। परंतु इस दौरान उन्होंने दूसरी थैली सविता अग्रवाल को दे दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। लगभग 10 मिनट बाद घर जाकर उन्होंने कागज की थैली खोलकर देखी तो उसमें पीतल के जेवरात रखे मिले।
उन्होंने घटना के बारे में पुत्रवधू व अन्य स्वजन को बताया। सभी लोग फौरन ही घर से बाहर निकले तथा शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख कर बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास किया। पीड़िता के बेटे विपुल अग्रवाल ने बताया कि ठगे गए जेवरात की कीमत लगभग चार लाख रुपये है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।