Amroha News: पुलिस व खाद्य विभाग की छापामारी में पकड़ा 'तेल का खेल', 6.72 लाख का प्रतिबंधित खुला ऑयल जब्त
विभाग के टीम ने संबंधित रजिस्ट्रेशन को जब्त करते हुए तेल से भरे सभी ड्रमों को सील कर दिया। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि जो तेल पकड़ा गया है।

गोदाम में रखे तेल से भरे ड्रम।
जागरण संवाददाता, गजरौला। पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर प्रतिबंधित सरसों व सोयाबीन का खुला तेल पकड़ा है। इस तेल की कीमत छह लाख 72 हजार रुपये आंकी गई है। तेल से भरे 24 ड्रामों को सील कर दिया गया है।
बस्ती के रहने वाले सचिन कुमार की चक्की व स्पेलर की दुकान है। लेकिन, इसकी आड़ में वह प्रतिबंधित खुले तेल का भी कारोबार करते हैं। रविवार को इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली।
रजिस्ट्रेशन सिर्फ 50 लीटर तक तेल रखने का
पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना देकर बुला लिया। फिर मुहल्ला विजयनगर में छापेमारी करते हुए भंडारण केंद्र पड़ा। यहां पर आठ ड्रम में भरा 1600 लीटर सोयाबीन और 16 ड्राम में भरा 3200 लीटर सरसों के तेल का भरा मिला। पूछताछ के दौरान कारोबारी सचिन ने अपने नाम से रिटेल का एक रजिस्ट्रेशन दिखाया। लेकिन, यह रजिस्ट्रेशन सिर्फ 50 लीटर तक तेल रखने का होता है। विभाग के टीम ने संबंधित रजिस्ट्रेशन को जब्त करते हुए तेल से भरे सभी ड्रामों को सील कर दिया।
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनय कुमार ने बताया कि जो तेल पकड़ा गया है। वह शासन से प्रतिबंधित है। इस तेल की कीमत छह लाख 72 हजार रुपये आंकी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।