Avaidh Khanan : उत्तराखंड से चल रहा अवैध खनन का बड़ा खेल, 20 ट्रक पकड़े
अमरोहा जनपद के खनन माफिया उत्तराखंड से अवैध रूप से रेत बजरी व बज़रफुट के ट्रक जिले में ला रहे हैं। इस क्रम में बुधवार रात एडीएम सुरेंद्र सिंह चहल एआरटीओ महेश शर्मा व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेत बजरी व बज़रफुट से ओवरलोड 20 ट्रक पकड़ लिए। पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले में अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। उत्तराखंड से रेत व बजरी-बज़रफुट से लदे ओवरलोड ट्रक कांठ रोड से होते हुए लाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार रात 20 ट्रक पकड़े हैं। जिनमे छह ट्रक मुरादाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं।
अमरोहा जनपद के खनन माफिया उत्तराखंड से अवैध रूप से रेत, बजरी व बज़रफुट के ट्रक जिले में ला रहे हैं। इस क्रम में बुधवार रात एडीएम सुरेंद्र सिंह चहल, एआरटीओ महेश शर्मा व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेत, बजरी व बज़रफुट से ओवरलोड 20 ट्रक पकड़ लिए।
यह ट्रक उत्तराखंड से कांठ रोड होते हुए अमरोहा जनपद में लाए जा रहे थे। अधिकारियों ने छह ट्रक मुरादाबाद प्रशासन को सौंप दिए हैं। जबकि 14 के विरुद्ध अमरोहा जनपद में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार रात को भी अधिकारियों ने अवैध खनन कर लाए जा रहे चार ट्रक पकड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।