Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Avaidh Khanan : उत्तराखंड से चल रहा अवैध खनन का बड़ा खेल, 20 ट्रक पकड़े

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 03:10 PM (IST)

    अमरोहा जनपद के खनन माफिया उत्तराखंड से अवैध रूप से रेत बजरी व बज़रफुट के ट्रक जिले में ला रहे हैं। इस क्रम में बुधवार रात एडीएम सुरेंद्र सिंह चहल एआरटीओ महेश शर्मा व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेत बजरी व बज़रफुट से ओवरलोड 20 ट्रक पकड़ लिए। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    Avaidh Khanan : उत्तराखंड से चल रहा अवैध खनन का खेल, 20 ट्रक पकड़े

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले में अवैध खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। उत्तराखंड से रेत व बजरी-बज़रफुट से लदे ओवरलोड ट्रक कांठ रोड से होते हुए लाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार रात 20 ट्रक पकड़े हैं। जिनमे छह ट्रक मुरादाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा जनपद के खनन माफिया उत्तराखंड से अवैध रूप से रेत, बजरी व बज़रफुट के ट्रक जिले में ला रहे हैं। इस क्रम में बुधवार रात एडीएम सुरेंद्र सिंह चहल, एआरटीओ महेश शर्मा व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रेत, बजरी व बज़रफुट से ओवरलोड 20 ट्रक पकड़ लिए।

    यह ट्रक उत्तराखंड से कांठ रोड होते हुए अमरोहा जनपद में लाए जा रहे थे। अधिकारियों ने छह ट्रक मुरादाबाद प्रशासन को सौंप दिए हैं। जबकि 14 के विरुद्ध अमरोहा जनपद में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार रात को भी अधिकारियों ने अवैध खनन कर लाए जा रहे चार ट्रक पकड़े थे।