Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्नेपचैट के प्यार से मिलने घर से निकली किशोरी, गाजियाबाद में दुष्कर्म

    कासगंज में एक ऑटो चालक ने स्नैपचैट पर प्यार के जाल में फंसी नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया। नाबालिग गाजीपुर के एक ट्रक ड्राइवर से मिलने घर से भागी थी। पुलिस ने लड़की को बरामद कर ऑटो चालक मलखान यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

    By Asif Ali Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जागरण

    संवाद सूत्र, रजबपुर। स्नेपचैट पर गाजीपुर के ट्रक चालक से हुए इश्क में अंधी नाबालिग घर से निकल गई। परंतु गाजियाबाद में आटो चालक व उसके दोस्त ने झांसे में ले लिया तथा साथ ले गए। दो दिन तक साथ रखा तथा दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता गाजीपुर पहुंची। पुलिस उसे बरामद कर ले आई तो घटना सामने आई। अब पुलिस ने आटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले किसान की नाबालिग बेटी की मुलाकात स्नेपचैट प्लेटफार्म पर गाजीपुर निवासी शादीशुदा ट्रक चालक राज यादव से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। 12 मई को किशोरी प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकल गई।

    स्वजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। अमरोहा से वह गाजियाबाद पहुंची। जहां बस अड्डे से रेलवे स्टेशन जाने के लिए उसने आटो लिया था। आरोप है कि आटो चालक मलखान यादव निवासी गांव तारापुर नसीर थाना सोरो जनपद कासगंज ने उससे बात की तथा परेशान देख कर मदद का झांसा दिया।

    वह किशोरी को अपने साथ ले गया। इस दौरान मलखान का दोस्त भी उसके साथ आ गया। आरोप है कि दो दिन तक अपने साथ रख कर दोनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे गाजीपुर के लिए ट्रेन में बैठा दिया। उधर पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर गाजीपुर पहुंची तथा प्रेमी राज यादव तथा किशोरी को बरामद कर साथ ले आई।

    पूछताछ के बाद किशोरी के बयान के आधार पर प्रेमी को छोड़ दिया। बाद में मलखान यादव व उसके साथी के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि गुरुवार को आरोपित आटो चालक मलखान यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके साथी को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।