Amroha News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, स्वजन ने चुपचाप किया सुपुर्दे खाक; शहर में चर्चाएं
अमरोहा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला ने 15 साल पहले बिहार के एक व्यक्ति से निकाह किया था जिसके बाद उसे एक बेटा हुआ। पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ रहने लगी। उसकी बेटी की शादी एक गूंगे युवक से हुई थी लेकिन वह साल भर पहले अपने मायके लौट आई थी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहने वाले व्यक्ति ने 15 साल पहले बिहार राज्य की महिला से निकाह किया था। उस समय महिला के पास पहले पति से एक बेटी भी थी। बाद में महिला को बेटा पैदा हुआ था। अब लगभग 10 साल पहले पति की मौत हो गई तो महिला मुहल्ले में दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। बड़ी बेटी की शादी चार साल पहले मुहल्ले के ही एक गूंगे युवक के साथ कर दी।
युवक करते थे पत्नी काे परेशान
आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ युवक गूंगे युवक की पत्नी को परेशान करते थे। सालभर पहले युवती गूंगे पति को छोड़ कर मायके में मां के पास आकर रहने लगी। शनिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आनन-फानन में मुहल्ले के लोगों ने मृतका का शव सुपुर्दे खाक करा दिया है। पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है। वहीं चर्चा यह भी है कि जहर के सेवन से युवती की मौत हुई है।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।