Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसबंदी के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, डॉक्टर के भी फूल गए हाथ-पांव; फिर सबसे पहले किया ये काम

    अमरोहा के नगर सीएचसी में नसबंदी के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। नसबंदी कराने आई 15 महिलाओं में से रूबी नामक महिला की नसबंदी शुरू होते ही हालत गंभीर हो गई। चिकित्सक अधीक्षक ने बताया कि महिला नसबंदी शुरू होते ही घबरा गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    नसबंदी के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, डॉक्टर के भी फूल गए हाथ-पांव

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। नगर सीएचसी में नसबंदी के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बेहोशी की हालत में महिला को जिला अस्पताल रैफर किया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    दरअसल, बुधवार को अमरोहा नगर सीएचसी में नसबंदी कैंप लगा था। जिसमें नसबंदी कराने के लिए 15 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। महिलाओं के पूरी जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक डा. रविंद्र ने स्टाफ से साथ नसबंदी करनी शुरू कर दी। जिसमें दोपहर दो बजे तक छह महिलाओं की सुरक्षित नसबंदी कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद नाजरपुर खुर्द निवासी महिला रूबी को नसबंदी के लिए ओटी में ले जाया गया। जैसे ही उसकी नसबंदी की प्रक्रिया शुरू हुई तो अचानक हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गई। जिससे चिकित्सक के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में बेहोशी की हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

    फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखा हुआ है। सीएचसी के चिकित्सक अधीक्षक डा. उमर फारूक ने बताया कि नसबंदी जैसे ही शुरू की तभी महिला घबरा गई थी। बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल रेफर किया था। जिसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।