Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: गंगा में डूबे तीन भाइयों की तलाश को पहुंची पीएसी, गोताखोर भी जुटे, चल रही कांबिंग

    अमरोहा में तिगरी गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के लिए आए तीन सगे भाई गंगा में डूब गए। पहाड़ी जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पीएसी और गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और परिजन घाट पर मौजूद हैं और भाइयों की खोज जारी है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    Amroha News: गंगा में डूबे तीन भाइयों की तलाश को पहुंची पीएसी

    जागरण संवाददाता, गजरौला। तिगरी स्थित गंगा के बढ़े हुए जलस्तर में डूबकर लापता हुए तीन सगे भाईयों की तलाश में पीएसी आ गई है। इसके अलावा गोताखोर भी तलाश में जुटे हैं। घाट पर पुलिस व स्वजन मौजूद है। हालांकि अभी भाइयों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा के मुहल्ला दानिशमंदान में रामपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके चार पुत्र हैं। बुधवार को सबसे बड़े पुत्र आकाश के बेटे विनायक का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था। इसलिए सभी स्वजन, रिश्तेदार एकत्र होकर तिगरीधाम में आए थे। 

    इनमें आकाश के तीनों छोटे भाई 27 वर्षीय ओमकार, 23 वर्षीय बंटी और 18 वर्षीय अनुज भी आए थे। दोपहर तीन बजे तीनों सगे भाई एक साथ गंगा के बढ़े हुए जलस्तर के बीच में नहाने के लिए चले गए थे और फिर बह गए। 

    इन दिनों पहाड़ी जलाशयों से लगातार पानी छोड़े जाने से गंगा का दायरा बढ़ा हुआ चल रहा है। उधर, शाम तक स्वजन भी इस घटना से बेखबर रहे थे, क्योंकि उन्होंने सोचा कि शायद तीनों सगे भाई तिगरी गांव में स्थित रिश्तेदारी में चले गए हैं। 

    मगर, शाम छह बजे स्वजन ने रिश्तेदारी में पता किया तो वहां पर नहीं पहुंचाने की जानकारी मिली तो होश उड़ गए। तीनों भाइयों के कपड़े भी गंगा किनारे एक तख्त पर रखे हुए मिले हैं। 

    निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीएसी की प्लाटून भी आ गई है और गोताखोर भी तलाश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं लगा है।