Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police: एसपी अमित कुमार आनंद ने अमरोहा में किया बड़ा बदलाव, थाना प्रभारी और टीएसआई के किए तबादले

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:29 PM (IST)

    Amroha News अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने रहरा थाना प्रभारी और टीएसआई के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। थानाध्यक्ष सुक्रमपाल राणा का तबादला होने के बाद कुमरेश त्यागी को रहरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। धर्मेंद्र खोखर की जगह अनुज कुमार मलिक को टीएसआई नियुक्त किया गया है।

    Hero Image
    Amroha News: अमरोहा के एसपी हैं अमित कुमार आनंद।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने रहरा थानाध्यक्ष व टीएसआइ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल दिया है। कुमरेश त्यागी को रहर का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

    दरअसल रहरा के थानाध्यक्ष सुक्रमपाल राणा का गैरजनपद तबादला हो गया है। लिहाजा बुधवार को एसपी ने उन्हें रहरा से हटाते हुए फिलहाल पुलिस लाइंस भेजा है। उनका तबादला बिजनौर जनपद के लिए हुआ है। उनके स्थान पर समन सेल प्रभारी कुमरेश त्यागी को रहरा का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं लंबे समय से टीएसआइ के पद पर बने धर्मेंद्र खोखर को हटा कर उनके स्थान पर मंडी धनौरा की कस्बा चौकी प्रभारी अनुज कुमार मलिक को टीएसआइ बनाया है। जबकि धर्मेंद्र खोखर को समन सेल प्रभारी बनाया है।

    दहेज की मांग पूरी न करने पर दिया तीन तलाक, पति के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी

    दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में पति ने तीन तलाक दे दिया। इस मामले में विवाहिता ने पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सईदाबाद निवासी गौहर अली ने पांच साल पहले अपनी बेटी निशा की शादी संभल जनपद के थाना नखासा के गांव फतेहपुर निवासी कासिम के साथ की थी। मायके वालों ने शादी में काफी दान-दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल में निशा पर दहेज का दबाव बनाया जाता था।

    इस दौरान निशा दो बच्चों की मां भी बनी। आरोप है कि ससुराल में निशा पर बाइक व एक प्लाट गिलाने का दबाव बनाया जाता था। विरोध पर मारपीट की जाती थी। बाद में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में पति कासिम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।