Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अमरोहा में स्कूल वैन और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, हादसे में पांच साल की छात्रा और टीचर की मौत, 13 घायल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:19 PM (IST)

    अमरोहा के हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास एक मारुति वैन और मैक्स की टक्कर में आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल के कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। दुर्घटना में अनाया नाम की एक पांच वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायल बच्चों को हसनपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    Hero Image
    UP News: अमरोहा में स्कूल वैन और मैक्स पिकअप की भिड़ंत

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के नजदीक आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल सहसौली की छात्र-छात्राओं से भरी मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रही मैक्स से टकरा गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं राहगीर भी रुक गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने लोगों की मदद से घायल बच्चों को वैन से निकाल कर हसनपुर अस्पताल पहुंचाया। उधर बच्चों के अभिभावक भी रोते बिलखते हुए पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंच गए। 

    हादसे में हसनपुर निवासी कक्षा एक की छात्रा अनाया पुत्री सत्य प्रकाश एडवोकेट (5) तथा शिक्षक निशा की मृत्यु हो गई, जबकि 10 वर्ष, अभिकांत आठ, आराध्यका छह पुत्रगण अरविंद सिंह निवासी बहापुर थाना सैदनगली, अरहम व अरहान पुत्रगण निवासी नयागांव सुल्तानपुर कोतवाली हसनपुर, आरोही सात, काव्यांश आठ पुत्रगण सुभाष निवासी बहापुर थाना सैदनगली समेत 13 छात्र-छात्राएं घायल हैं।

    प्राथमिक उपचार के बाद हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चालक वितेश कुमार, शिक्षक अलीना, निशा, आतिफा निवासी हसनपुर व रूबी निवासी सहसौली भी घायल हैं। 

    घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी एवं सीओ दीप कुमार पंत अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने चिकित्सकों की टीम लगाकर तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। 

    घायलों में अरहम, अरहान आरोही तथा काव्यांश की हालत गंभीर है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है।

    डीएम निधि गुप्ता वत्स व एसपी अमित कुमार आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। डीएम ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है।