Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में रूट डायवर्जन में फंसे भारी वाहनों की दूर तक कतार, खुलने पर भरी रफ्तार, बुधवार शाम से गुरुवार तक की छूट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:22 PM (IST)

    अमरोहा में 18 जुलाई को लागू रूट डायवर्जन के कारण फंसे भारी वाहन बुधवार शाम को रूट खुलने पर निकल गए। सावन के तीसरे सोमवार के लिए 25 जुलाई से 28 जुलाई तक फिर से रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहन बदले हुए मार्गों से गुजरेंगे। कांवड़ियों की भीड़ अधिक होने पर जीरो ट्रैफिक प्लान भी लागू किया जा सकता है।

    Hero Image
    अमरोहा में रूट डायवर्जन में फंसे भारी वाहनों की दूर तक कतार

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। 18 जुलाई को लागू किए गए दूसरे चरण के रूट डायवर्जन की वजह से तमाम भारी वाहन बीच में भी फंस गए थे। जिन्हें पुलिस ने ब्रजघाट में सड़क किनारे पर खड़ा करवा दिया था। 

    दूर तक कतार में खड़े होने वाले भारी वाहनों ने बुधवार की शाम रूट डायवर्जन खुलने के बाद रफ्तार भर दी। इससे कुछ जाम जैसी स्थिति भी बनी मगर, कुछ देर में सामान्य हालात हो गए।

    अब सावन के तीसरे सोमवार के लिए 25 जुलाई से हाईवे पर फिर से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। जो, 28 जुलाई तक रहेगा। इस बीच में कोई भी भारी वाहन हाईवे से नहीं गुजरेगा बल्कि उन सभी वाहनों को बदले हुए मार्गों से निकाला जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन तक रहने वाली इस पाबंदी के बीच में अगर कांवड़ियों की संख्या अधिक रही तो पुलिस हाईवे पर जीराे ट्रैफिक प्लान को भी लागू कर सकती है। बाकी कैंची व्यवस्था के माध्यम से ट्रैफिक को ओसिता जगदेपुर के अंडरपास से वन-वे किया जाएगा। 

    सीओ अंजली कटारिया ने बताया कि बुधवार की शाम से हाईवे पर रूट डायवर्जन व्यवस्था गुरुवार तक हटा दी गई है। 

    अब तीसरे चरण का रूट डायवर्जन शुक्रवार से लागू किया जाएगा। क्योंकि तीसरे सोमवार के लिए कांवड़ियों की भीड़ शुक्रवार से ही उमड़ने लगेगी। वहीं जो, वाहन बीच में फंस गए थे। वह भी बुधवार की शाम को पाबंदी हटने के बाद निकल गए हैं।