ऑपरेशन मुस्कान: दो घंटे में ढूंढ निकाली किशाेरी, एसपी अमित आनंद के प्रयास से परिवार में लौट आई खुशियां
एसपी अमित कुमार आनंद के चलाए ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रहरा पुलिस ने एक 15 वर्षीय लावारिस किशोरी को महज दो घंटे में उसके परिवार को सौंप दिया। किशोरी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हसनपुर/अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना रहरा पुलिस ने लावारिस घूमती मिली किशोरी को दो घंटे में परिवार के सुपुर्द कर दिया। परिवार से अलग हुई 15 वर्षीय किशोरी के दो घंटे में वापस मिलने से परिवार में खुशियां लौट आई।
31 मई को शाम के समय थाना क्षेत्र के कस्बा रहरा में एक किशोरी लावारिस अवस्था में घूमती हुई पाई गई। पूछताछ करने पर किशोरी ने अपना नाम ग्राम सिरसा प्रजापति थाना रजपुरा जनपद संभल बताया। किशोरी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित जनपद/थाना क्षेत्र से संपर्क स्थापित कर उसके परिजनों से जानकारी की।
सत्यापन के बाद किशोरी के पिता, तहेरा भाई व जीजा थाना आदमपुर एकत्र होकर थाना रहरा आ गए। बेटी के मिलने पर परिवार के लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। बेटी को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कुमरेश त्यागी, उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, प्रेमशंकर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।