Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News : अमरोहा-कैलसा मार्ग चौड़ीकरण का काम शुरू, 24 करोड़ किए जाएंगे खर्च

    अमरोहा-कैलसा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना में सड़क को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। सड़क के किनारे के अतिक्रमण पेड़ और बिजली के खंभों को हटाया जाएगा। पहले चरण में 9.5 किलोमीटर तक का कार्य होगा।

    By Rahul Kumar Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    अमरोहा-कैलसा मार्ग चौड़ीकरण का काम शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा । लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने अमरोहा-कैलसा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करवा दिया है। बुलडोजर से सड़क के किनारों को खोदकर उसमें पत्थर डालकर समतल करने का काम चलने लगा है। मार्ग चौड़ीकरण में आने वाले अतिक्रमण, पेड़ व विद्युत पोलों को हटवाने का कार्य विभाग करेगा। सात से बढ़कर दस मीटर तक सड़क चौड़ी होगी। पहले साढ़े नौ किलो मीटर तक कार्य होगा। उसके बाद ही आगे काम करवाया जाएगा। मार्च 2026 तक निर्माण पूरा होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा से अंबरपुर चौराहे तक सड़क काफी चौड़ी है लेकिन, अंबरपुर चौराहे से कैलसा व पायंती कला तक उसका आकार सात मीटर तक है। अब उसको दस मीटर किया जाएगा। 24 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि उसके चौड़ीकरण पर खर्च होगी।

    सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू

    धनराशि मिलते ही विभाग ने सड़क को चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। एक साइड से सड़क की खोदाई करवाई जा रही है। हाथोंहाथ उसमें पत्थर आदि डालकर रोलर चलवाया जा रहा है और समतल करने का कार्य कराया जा रहा है। सड़क के किनारे तमाम पेड़ व विद्युत पोल खड़े हुए हैं। कस्बा कैलसा बार्डर, तेलीपुरा व पायंती कलां गांव में लोगों की जगह भी उसके दायरे में आएंगी। जिन्हें अधिकारियों ने हटवाने की बात कही है।

    21 किलो मीटर तक सड़क चौड़ी होनी है। पहले साढ़े नौ किलो मीटर सड़क बनेगी। उसके बाद आगे कार्रवाई होगी। सात से बढ़कर अब दस मीटर सड़क चौड़ी हो जाएगी। मार्च 2026 तक यह कार्य पूरा होगा। चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले पेड़, विद्युत पोल व अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। - गिरीश कुमार सिंह, एक्सईएन लोनिवि निर्माण खंड