Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM निधि गुप्ता वत्स ने किया फेरबदल: SDM सदर का तबादला, तीन डिप्टी कलेक्टरों को नई जिम्मेदारियां

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने एसडीएम सदर शशिभूषण पाठक का तबादला कर दिया है उन्हें मुख्यालय पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर शैलेश कुमार दुबे को नया एसडीएम सदर बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य तीन डिप्टी कलेक्टरों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह प्रशासनिक फेरबदल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    Hero Image
    डीएम निधि गुप्ता वत्स की फाइल फोटो। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। दो माह सत्रह दिन में ही एसडीएम सदर शशि भूषण पाठक की कुर्सी हिल गई। डीएम निधि गुप्ता वत्स ने उनको हटाकर मुख्यालय पर तैनात डिप्टी कलेक्टर शैलेश कुमार दुबे को उपजिलाधिकारी सदर बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अन्य तीन डिप्टी कलेक्टर को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 26 जून को डीएम ने लखनऊ से तबादले पर आए नवागत एसडीएम शशि भूषण पाठक को एसडीएम सदर के रूप में तैनात किया था। जिले में आते ही उनको चार्ज मिलने की चर्चा काफी दिनों तक लोगों की जुबां पर रही थीं। अभी तो वह व्यवस्थाओं को समझने के कार्य में ही लगे थे लेकिन, जिलाधिकारी ने उनको हटा दिया है।

    डीएम ने सदर एसडीएम शशिभूषण को मुख्यालय पर दी तैनाती

    जिला मुख्यालय पर तैनात डिप्टी कलेक्टर एसके दुबे को एसडीएम सदर की जिम्मेदारी दी है। हटाए गए एसडीएम सदर को डिप्टी कलेक्टर प्रथम, अतिरिक्त कार्य के रूप में एसडीएम न्यायिक हसनपुर बनाया है। डिप्टी कलेक्टर द्वितीय ब्रजपाल सिंह को अतिरिक्त कार्यों के रूप में पीओ डूडा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व आहरण वितरण अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।

    अन्य डिप्टी कलेक्टर को भी सौंपी नए कार्यों की जिम्मेदारियां

    डिप्टी कलेक्टर तृतीय चंद्रकांता को अपर उपजिलाधिकारी अमरोहा बनाया है। कई दिनों बाद अवकाश से वापस लौटे डिप्टी कलेक्टर मसीहा नजम को डिप्टी कलेक्टर चतुर्थ, सभापति मंडी समिति अमरोहा व एसडीएम न्यायिक धनौरा के रूप में तैनात किया है।