Amroha News: कीचड़ की छीट पहुंचने पर बहन-बहनोई और साले को पीटा, जांच में जुटी पुलिस
अमरोहा के हसनपुर में कीचड़ की छींट लगने पर मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। निरंजन सिंह अपने बहनोई ब्रजकिशोर और बहन शशि के साथ हसनपुर से गांव जा रहे थे तभी चामुंडा रोड पर कीचड़ की छींट एक युवक पर पड़ने से विवाद हो गया। जिसके बाद कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

जागरण संवाददाता, हसनपुर। नगर के मुहल्ला चामुंडा रोड से गुजरते समय बाइक से कीचड़ की छीट पहुंचने को लेकर हंगामा और मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी निरंजन सिंह कक्षा 11 में पढ़ते हैं। बुधवार देर शाम वह अपने बहनोई ब्रजकिशोर निवासी रुखालू तथा बहन शशि के साथ हसनपुर से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में चामुंडा रोड पर कब्रिस्तान और कैंटीन के पास कीचड़ हो रही थी।
बाइक निकालते समय कीचड़ की छीट कैंटीन के बाहर बैठे एक युवक के कपड़ों पर पहुंच गई।जिसको लेकर तीन-चार लोगों ने उन्हें रोक कर लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया।
निरंजन के सिर में खुली चोट आई है। उधर कस्बे में राहगीरों को पीटने की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जुट गई। स्वजन घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। उधर सीसीटीवी देखकर पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि कपड़ों पर कीचड़ की छीट पहुंचने को लेकर मारपीट हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।