10 दिन बाद कब्र से निकाला गया गुफरान का शव, भारी पुलिस बल रहा तैनात
अमरोहा जिले में एक हैंडलूम व्यवसायी का शव पुलिस की निगरानी में कब्र से निकाला गया। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो में सात लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, अमरोहा । घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हैंडलूम कारोबारी का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
मृतक के स्वजन भी मौजूद रहे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को विवेचना में शामिल कर अग्रिम कार्रवाई करेगी। वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जबकि देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोबारा शव को सुपुर्दे कर दिया गया था।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नल नई बस्ती में 24 अगस्त को हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय तो स्वजन ने शव को सुपुर्दे खाक कर दिया था। परंतु 27 अगस्त को मृतक के मोबाइल में स्वजन को एक वीडियो व सुसाइड नोट मिला था।
यह वीडियो गुफरान ने आत्महत्या से पहले बनाई थी। जिसमे उसने अपनी सगी भाभी सना, फजल, सोनू, अय्यूब, तंजीम बेग, बब्लू, मोहसिन व सलीम समेत सात लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उसने इन आरोपितों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। वीडियो मिलने के बाद स्वजन ने एसपी अमित कुमार आंनद से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आधार और पुलिस ने मृतक के पिता अताउल्लाह की तहरीर पर आरोपितों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।
भाभी सना को गिरफ्तार कर जेल भेजा
दो दिन पहले मृतक की आरोपित भाभी सना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी। शुक्रवार को अनुमति मिल गई थी। लिहाजा शनिवार को डीएम स्तर से अनुमति मिलने के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार रुपक सक्सेना चिकित्सक, फोरेंसिक यूनिट व पुलिस टीम लेकर तलवार शाह बस्ती स्थित कब्रिस्तान पहुंचे।
सूचना देकर मृतक के स्वजन को भी बुला लिया गया। इसके बाद सुरक्षा व धार्मिक मान्यताओं से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शव को कब्र से निकालने की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दोबारा शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उसके आधार पर विवेचना आगे बढ़ाई जाएगी। फरार आरोपितों को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।