यूपी के इस जिले में 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित, दवाईयों के क्रय-विक्रय पर रोक
अमरोहा में औषधि निरीक्षक रुचि बंसल ने 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी है। निरीक्षण के दौरान दवाइयों के बिल नहीं मिले नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई हुई। जट बाजार के एक मेडिकल स्टोर पर निलंबन के बावजूद दवाइयां बेचने की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। औषधि निरीक्षक रूचि बंसल ने जनपदभर के 11 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। साथ ही उनके द्वारा दवाईयों के क्रय-विक्रय पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही चेताया है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर दवाई बेचने से संबंधित शिकायत जांच में सही मिलती है तो उसके संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
औषधि निरीक्षक के मुताबिक उमरपुर चौराहा स्थित न्यू राज मेडिकल स्टोर, शहनाज हास्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर परिसर ग्राम हरियाना के शहनाज मेडिकल स्टोर, जोया अमरोहा रोड मोहम्मदपुर नवादा के न्यू मेट्रो मेडिकल स्टोर, कमलेश देवी मैटरनिटी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर परिसर इंद्रा चौक मुहल्ला कविनगर गजरौला स्थित कमलेश देवी मेडिकल स्टोर, ग्राम कमालपुर काजी धनौरा स्थित कुमार मेडिकल स्टोर, मालीखेड़ा रोड कैलसा बाईपास स्थित श्रीकृष्णा मेडिकल एजेंसी, ग्राम धनौरी अहीर कांकर सराय स्थित फार्मा मेडिकोज, कस्बा कैलसा बार्डर स्थित इंडियन मेडिकल स्टोर, ग्राम एवजाबाद कांठ रोड स्थित आन्हा मेडिकल एजेंसी व मुहल्ला जट बाजार स्थित इमरान मेडिकल स्टोर का कुछ दिन पहले निरीक्षण किया था। जिसमें दवाईयों के सेल पर्चेज के बिल नहीं मिले थे।
इसके अतिरिक्त अन्य कई कमियां पाई गई थीं। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन, उन्होंने जवाब नहीं दिया। एकाध का जवाब आया लेकिन, वह संतोषजनक नहीं मिला। इस पर उपरोक्त मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित करते हुए दवाई के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।
मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित, फिर भी बेची जा रही दवाई
शहर के मुहल्ला जट बाजार में इमरान मेडिकल स्टोर है। औषधि निरीक्षक निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन, उसने कोई जवाब नहीं दिया था। जिस पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम-65 का उल्लंघन माना था और औषधि विक्रय लाइसेंस को निलंबित कर दिया था। क्रय व विक्रय कार्य पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने के लिए चेताया था। लेकिन, मेडिकल संचालक उनके निर्देशों को हवा में उड़ाकर दवाईयों का क्रय व विक्रय कर रहा है। जिस पर औषधि निरीक्षक रुचि बंसल ने बताया कि मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।