Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: धनौरा सीएचसी में मां-बेटे को कमरे में बंद कर पीटा, चिकित्सा अधीक्षक को हटाया

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:04 PM (IST)

    अमरोहा के धनौरा सीएचसी में एक्सरे रूम में कर्मचारी न मिलने पर शिकायत करने गए मां-बेटे को कमरे में बंद कर पीटा गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में नारेबाजी की। सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया और मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों की टीम गठित की है। चिकित्सा अधीक्षक को सीएमओ दफ्तर में अटैच कर दिया गया है।

    Hero Image
    Amroha News: धनौरा सीएचसी में मां-बेटे को कमरे में बंद कर पीटा

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अस्पताल में पहुंचे मां-बेटे के साथ कमरे में बंद कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए सीएचसी पर जमकर हंगामा किया। 

    सूचना पाकर सीएमओ डाॅ. सतपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया और तत्काल प्रभाव से चिकित्सा अधीक्षक को वहां से हटाकर सीएमओ दफ्तर में अटैच कर दिया है।

    गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर क्षेत्र के गांव इंद्रापुर निवासी अंकित सैनी अपनी मां माया देवी का एक्सरे कराने के लिए पहुंचा तो यहां पर कोई भी कर्मचारी एक्सरे करने के लिए उपस्थित नहीं था। जिस पर अंकित ने चिकित्साधीक्षक डा. कुनाल पाराशर से पूछा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि वह इस पर भड़क गए तथा उसे व उसकी मां को कमरे में बंद कर मारपीट की, जिसके पश्चात सूचना पाकर ग्रामीण एवं स्वजन अस्पताल पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। 

    साथ ही आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सक के बीच काफी नोंकझोंक भी हुई। 

    इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे लोगों से वार्ता की। सीएमओ ने आरोपित चिकित्सक के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात लोगों का गुस्सा शांत हुआ। 

    उधर, चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि मरीज के द्वारा काफी अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। इस बात पर विवाद बढ़ गया।

    लोगों को समझाकर मामला शांत कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच के लिए तीन चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। चिकित्सा अधीक्षक को वहां से हटाकर सीएमओ दफ्तर में अटैच कर दिया है। वहां की जिम्मेदारी कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर डाॅ. मनदीप सिंह को सौंपी जा रही है। 

    -डाॅ. सतपाल सिंह, सीएमओ, अमरोहा।