Amroha News: लापता हुए छात्र दिल्ली से बरामद, कोचिंग सेंटर संचालक ने रखने से किया मना
अमरोहा में एक आवासीय कोचिंग सेंटर से लापता हुए दो छात्र दिल्ली में मिले। वे दोनों दिल्ली घूमने गए थे। छात्रों की इस हरकत से कोचिंग सेंटर संचालक ने उन्हें रखने से मना कर दिया है। पुलिस को भी सूचना दी गई है। दोनों छात्र कोचिंग से सामान लेने के बहाने निकले थे और दिल्ली पहुँच गए जहाँ एक छात्र की माँ रहती है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। शहर में संचालित एक आवासीय कोचिंग सेंटर से लापता हुए दो छात्र दिल्ली से बरामद हो गए हैं। वह दोनों दिल्ली में घूमने के लिए गए थे। छात्रों की इन हरकतों पर कोचिंग सेंटर संचालक ने उन्हें अपने यहां पर रखने से मना कर दिया है। उधर, पुलिस को भी जानकारी दी गई है।
नगर के मुहल्ला चौहानपुरी निवासी प्रियांशु कक्षा नौ में यश पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। जबकि उसकी मां पूजा दिल्ली के नागालोई क्षेत्र में रहकर नौकरी करती हैं। ऐसे ही बछरायूं क्षेत्र निवासी कक्षा पांच का छात्र अनुभव भी है। यह दोनों छात्र फायर स्टेशन के सामने संचालित आरपीएस कोचिंग सेंटर में रहकर नवोदय परीक्षा की तैयारी भी करते हैं।
13 सितंबर की शाम को दोनों छात्र एक साथ कोचिंग से दुकान पर सामान लेने के लिए जाने की बात कहकर निकले थे मगर, अभी तक वापस नहीं लौटे। काेचिंग संचालक ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों साथ एक छात्र लापता हुए हैं।
उन्होंने पता किया तो मालूम हुआ कि एक छात्र चौराहे की दुकान पर 50 रुपये उधार लेकर भी गया है। वहां पर वह कैमरे भी नजर आए थे। पुलिस ने दोनों छात्रों की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली है।
इसके बाद दोनों छात्र रविवार की शाम को दिल्ली पहुंच गए। प्रियांशु अपने साथी अनुभव को लेकर दिल्ली स्थित जहां पर उसकी मां रहती हैं, वहां पर पहुंच गया। पड़ोसियों ने उसे देखकर बैठा लिया।
इधर, पुत्र के लापता होने की जानकारी मिलने पर मां पूजा व मामा तलाश करने के लिए गजरौला पहुंच गए। दिल्ली के पड़ोसियों ने पूजा को बेटे के घर पहुंचाने की जानकारी दी। वीडियो काल पर बातचीत कर राहत की सांस ली गई।
कोचिंग सेंटर संचालक मोहित कुमार ने बताया कि दोनों ट्रेन के जरिये दिल्ली गए थे। इनके पास डेढ़ सौ रुपये थे। बच्चे स्वजन को सौंप दिया है। अब यह कोचिंग सेंटर में भी नहीं रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।