Amroha News: मुंह से झाग और नाक से निकल रहा था खून, शव को देख परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन
अमरोहा के अतरासी कलां गांव में एक युवक इरफान अहमद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसके मुंह से झाग और नाक से खून निकल रहा था। घटना के समय पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। इरफान को शराब की लत थी जिसको लेकर परिवार में विवाद होता रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। उसका शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। मुंह से झाग व नाक से खून निकल रहा था। स्वजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के समय पत्नी व बच्चे घर पर नहीं थे। उसकी पत्नी आशा है।
यह मामला थाना क्षेत्र के गांव अतरासी कलां का है। यहां पर इरफान अहमद का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी सरताज परवीन व दो बेटे हैं। सरताज परवीन आशा है। बताते हैं कि इरफान को शराब पीने की लत थी। जिसे लेकर पत्नी व बच्चों से उसका विवाद चलता था।
वह शराब पीने को मना करते थे। 18 अगस्त को भी इरफान घायलावस्था में पुलिस के पास गया था। पत्नी व बच्चों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
पुलिस को पड़ताल में पता चला था कि पत्नी सरताज परवीन 13 अगस्त से अमरोहा के मुहल्ला अहमदनगर स्थित मायके में है। क्योंकि विवाद के चलते वह बच्चों के साथ वहां चली गई थी। जबकि इरफान सीढ़ियों से गिरकर घायल हुआ था। इन दिनों इरफान के मकान का निर्माण भी चल रहा है।
शुक्रवार रात भी इरफान अकेला ही घर में था। लगभग 10 बजे उसका भाई रिजवान वहां पहुंचा तो उन्हें इरफान का शव पड़ा मिला। इरफान के मुंह से झाग निकल रहे थे तथा नाक से खून बह रहा था। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस भी आ गई तथा पत्नी व बच्चे भी अमरोहा से घर पहुंच गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।