तीन साल तक अफेयर के बाद शादी से मुकरा प्रेमी तो थाने पहुंच गई प्रेमिका, पंचायत ने कराया दोनों का निकाह
अमरोहा में तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी के शादी से मुकरने पर प्रेमिका ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामला बढ़ने पर प्रेमी के परिवार वा ...और पढ़ें
-1765447356589.webp)
जागरण संवाददाता, अमरोहा। तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी शादी से मुकर गया। लिहाजा प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई तथा तहरीर दे दी। मामला बिगड़ता देख प्रेमी के स्वजन दोनों का निकाह कराने को राजी हो गए। देर रात दोनों का निकाह करा दिया गया।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला का है। यहां रहने वाले मजदूर की बेटी का प्रेम प्रसंग तीन साल पहले मुहल्ले में ही रहने वाले युवक से शुरू हो गया था। युवक भी मजदूरी करता है। दोनों मोबाइल काल पर बात करने लगे तथा उसके बाद एक दूसरे से मिलने भी लगे। प्रेमी ने युवती को शादी का झांसा दिया। आरोप है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए।
तीन साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद अब प्रेमी शादी से मुकरा तो युवती ने स्वजन को सारी बात बता दी। बुधवार को वह स्वजन के साथ कोतवाली पहुंची तथा प्रेमी के विरुद्ध तहरीर दे दी। उसने दोनों के साथ मोबाइल में कैद फोटो भी पुलिस को दिखाए।
अभी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करती, इसके पहले ही प्रेमी के स्वजन भी कोतवाली पहुंचे तथा दोनों का निकाह कराने की रजामंदी दे दी। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए दोनों को वापस भेज दिया। देर रात मुहल्ले में ही दोनों का निकाह करा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि दोनों पक्ष निकाह के लिए राजी हो गए थे। जिसके बाद वह कोतवाली से वापस लौट गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।