Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में लव जिहाद: देवराज बनकर फरमान ने युवती से किया दुष्कर्म, मजहब छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया

    By Asif AliEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 06:42 PM (IST)

    अमरोहा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। कबाड़ी का काम करने वाले फरमान ने धर्म छिपाकर फेसबुक पर गुजरात की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झ ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवराज बनकर फरमान ने हिंदू युवती से किया दुष्कर्म

    अमरोहा, जागरण  संवाददाता। कबाड़ी का काम करने वाले फरमान ने धर्म छिपाकर फेसबुक पर गुजरात की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। भरोसा दिलाने के लिए देवराज राजपूत के नाम से आधार कार्ड भी संशोधित करा लिया। शादी का झांसा देकर युवती को अमरोहा बुलाया तथा दुष्कर्म किया। मामले में युवती की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद के कॉलेज में पढ़ाई करती है युवती

    बताया जा रहा है कि युवती गुजरात के अहमदाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है। देहात थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी फरमान देहात थाना क्षेत्र के मुहल्ला रफातपुरा में कबाड़ी की दुकान चलाता है। चार साल पहले उसने फेसबुक पर देवराज राजपूत के नाम से आईडी बनाई थी।

    फेसबुक पर फरमान से हुई मुलाकात

    फेसबुक पर उसकी मुलाकात गुजरात के अहमदाबाद निवासी हिंदू युवती से हुई। दोनों के बीच बात शुरू हुई तो फरमान ने अपना नाम देवराज राजपूत ही बताया। दोनों बाद में मोबाइल पर भी बात करने लगे। फरमान उर्फ देवराज ने उसको शादी का झांसा देकर अमरोहा बुला लिया। भरोसा दिलाने के लिए फरमान ने अपना असली आधार कार्ड संशोधित कराकर उसे देवराज राजपूत के नाम से बनवा लिया तथा युवती को दिखाया।

    गुजरात से अमरोहा आई युवती

    शनिवार को युवती गुजरात से अमरोहा पहुंच गई। यहां फरमान ने उसे दुकान के पास ही किराए के मकान पर रखा तथा दुष्कर्म किया। मुहल्ले के लोगों को शक हुआ तो सोमवार शाम उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा फरमान व युवती को थाने ले आई। थाने में जब पूछताछ की गई तो फरमान ने सच उगल दिया।

    इसे सुनकर युवती के भी होश उड़ गए। फरमान के पास से देवराज राजपूत के नाम से संशोधित किया गया आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र पुंडीर ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर बुधवार को अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे।