Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha: पूर्व ब्लॉक प्रमुख का मकान तोड़ते समय जमीन पर गिरा मजदूर, मौत; परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 15 May 2023 06:45 PM (IST)

    Amroha गजरौला में पूर्व ब्लाक प्रमुख के मकान को तोड़ते समय एक मजदूर जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व ब्लॉक प्रमुख का मकान तोड़ते समय जमीन पर गिरा मजदूर, मौत

    जागरण संवाददाता, अमरोहा : गजरौला में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दायरे में आए पूर्व ब्लाक प्रमुख के मकान को तोड़ते समय एक मजदूर जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्वजन ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव मोहम्मदाबाद निवासी हाजी भुट्टो गजरौला के पूर्व ब्लाक प्रमुख थे। उनका एक मकान गांव के बाहर जीरे प्वाइंट पर बना हुआ था। जो, हाईवे चौड़ीकरण के दायरे में आ गया। मकान स्वामी की तरफ से इस मकान को तोड़ने का ठेका गांव फतेहपुर बाटूपुरा निवासी योगेश को दिया गया था। इस क्रम में सोमवार की दोपहर में कई मजदूर मकान को तोड़ने में जुटे थे।

    बताते हैं कि गांव फतेहपुर बाटूपुरा का रहने वाला मजदूर चरन सिंह भी तोड़ रहा था। स्वजन के मुताबिक तोड़ते समय चरन सिंह का पैर फिसल गया और तीसरी मंजिल से जमीन पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पास के ही निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे लेकिन, वहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

    उधर, स्वजन ने ठेकेदार पर बिना सेफ्टी उपकरण के ही काम करवाने का आरोप लगाया है। मृतक ने अपने पीछे पांच बच्चे और पत्नी हरदेई को छोड़ा है। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    जीरो प्वाइंट का मकान हाईवे चौकीकरण में आ गया। इसलिए उसे तोड़ने का ठेका योगेश को दिया था। मकान तोड़ते समय नहीं बल्कि मजदूर एक पिलर पर बैठकर बीड़ी पी रहा था और अचानक पीलर गिर गया। जिसके साथ वह भी जमीन पर आ गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। घटना दुखद है। मृतक के स्वजन के साथ खड़े हैं। उनकी मदद भी की जाएगी।

    - हाजी भुट्टो, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं मकान स्वामी