Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता के बीच सो रहे 23 दिन के बच्चे की दम घुटने से मौत, बच्चे की हालत देख बेहोश हुई मां

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 02:18 AM (IST)

    अमरोहा के एक गाँव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना में 23 दिन के नवजात की माता-पिता के बीच सोते समय दबने से दम घुटकर मौत हो गई। गजरौला निवासी किसा ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। मां... त्याग, ममता, स्नेह, और सुरक्षा का प्रतीक। पिता...जनक, रक्षक, और पोषक। इन दोनों के बीच सोते समय दबने से 23 दिन के नवजात की दम घुटने से मौत हो गई। हृदयविदारक घटना रविवार रात अमरोहा के एक गांव की है।अमरोहा के गजरौला निवासी एक व्यक्ति खेती करता है। 23 दिन पहले पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार रात दंपती सो रहे थे और बच्चा दोनों के बीच में था। रात में किसी वक्त मासूम बच्चा पति-पत्नी के बीच में दब गया। दम घुटने से बच्चे की मृत्यु हो गई। रात लगभग 11 बजे मां की आंख खुली तो बच्चा हरकत करता नहीं दिखा।

    पत्नी ने पति को जगाया

    परेशान मां ने पास में सो रहे पति को जगाया। पति ने भी बच्चे को हिलाया डुलाया। बावजूद इसके बच्चे में हरकत नहीं हुई। सहमे दंपती तत्काल मासूम बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    दिल दहलाने वाली घटना सुनकर मां बेसुध हो गई। पिता को भी समझ नहीं आया कि आखिर क्या हो गया। साथ आए स्वजन दोनों को समझाकर घर ले गए। उधर, स्वजन ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।