Amroha News: दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा में फेंका, पति सहित तीन गिरफ्तार
अमरोहा में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या कर शव गंगा में बहा दिया गया। मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले विवाहिता की गला दबाकर हत्या की और फिर शव को गंगा में फेंक दिया। पुलिस शव की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। बीस दिन पहले विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा में बहा दिया। साथ ही पति ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। मायके वालों ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई तो पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने सारा घटनाक्रम बता दिया। हालांकि, मृतका का शव बरामद नहीं हुआ है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बुधवार को पुलिस ने पति समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी कौशल्या ने अपनी बेटी रीना की शादी करीब 10 माह पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला महरपुर निवासी निगम के साथ की थी। आरोप है कि पति एवं ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। 20 अगस्त को रीना ने अपने भाई मुकेश को फोन करके बताया था कि दहेज में ट्रैक्टर की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।
मुकेश की मां कौशल्या उस दिन घर पर नहीं थी। इसके बाद अगले दिन सुबह मुकेश को रीना के पति निगम ने फोन कर बताया कि सुबह चार बजे से तुम्हारी बहन गायब है। इतना सुनकर कौशल्या अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर बेटी की ससुराल वंशीवाला महरपुर पहुंची। देखा कि बेटी के घर में चूड़ी टूटी हुई पड़ी थी।
नजदीक में चुनरी और एक डंडा पड़ा था। बेटी के ससुर सुरेश ने उन्हें बताया कि पति-पत्नी में रात विवाद हुआ था। उधर, पड़ोस के लोगों ने दबी जुबान बताया था कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करके शव गंगा में फेंक दिया है। पुलिस ने कौशल्या की तहरीर पर पति निगम व उसके भाई महकार, चचेरे भाई विजेंद्र, पिता सुरेश और माता कुंता के खिलाफ दहेज हत्या में प्राथमिकी दर्ज की थी।
वहीं, पति निगम ने पत्नी के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब बुधवार को पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा। उसने बताया था कि रीना ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
कार्रवाई के डर से वह गंगा में गंगानगर पुल के नजदीक शव फेंक आए थे। जिस चुनरी से विवाहिता ने फंदा लगाया था वह चुनरी भी पुलिस को बरामद करा दी है, जबकि बाद में बताया कि गला दबा कर उसकी हत्या कर कार्रवाई के डर से उसने गंगा में शव बहा दिया था। साथ ही गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस ने निगम, महकार और विजेंद्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
रहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला महरपुर निवासी विवाहित रीना की दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में पति निगम उसके भाई महकार और चचेरे भाई विजेंद्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। विवाहिता का शव बरामद नहीं हो सका है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
-दीप कुमार पंत, सीओ, हसनपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।