Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: दोबारा जांच में हुआ बड़ा खुलासा, 280 अमीरों का चयन; अमरोहा आवास योजना में गड़बड़झाला

    अमरोहा में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की जिसमें 280 अमीर लोगों को गलत तरीके से लाभार्थी पाया गया जिसके बाद उनका चयन रद्द कर दिया गया। जांच में पाया गया कि इन लोगों के पास आलीशान मकान और गाड़ियां हैं।

    By Kunwar Pal Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    आवास योजना में 280 अमीरों का कर दिया चयन, दोबारा जांच में खुली पोल

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में भी खेल कर दिया। जांच टीम ने 280 अमीर लोगों से साठगांठ कर उनका चयन कर दिया था। शिकायत पर डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर दोबारा सत्यापन कराया तो मामला प्रकाश में आया। जिनका चयन निरस्त करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना आवास बनाने के लिए करीब 17000 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था। जिनकी डीपीआर सूची तैयार कर तहसील प्रशासन व नगर निकाय के ईओ को संयुक्त रूप से जांच कर लाभार्थियों के चयन के निर्देश दिए गए थे।

    तहसील व पालिका ईओ ने कर्मियों की टीम गठित कर घर-घर लाभार्थियों का सर्वे कराया। जिसमें अभी तक 4500 लाभार्थियों को पात्र दर्शाकर उनका चयन कर सूची सौंप दी थी। इसी बीच कुछ सभासदों व अन्य लोगों ने डीएम निधि गुप्ता वत्स से शिकायत कर आरोप लगाया कि जांच कमेटी के कुछ कर्मियों ने आवास योजना में लाभार्थियों के चयन में खेल किया है।

    शिकायत पर डीएम ने जिलास्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर कराई थी री-चेकिंग

    चयन सूची में ऐसे लोग भी शामिल है जो सर्व संपन्न लोग हैं। उनके अलीशान मकान बने होने के साथ व वाहन भी पास हैं। लेकिन कर्मियों ने उनसे साठगांठ कर उनका योजना में चयन कर दिया है। डीएम ने मामले को गंभीता से लिया और जिलास्तरीय 21 अधिकारियों की कमेटी गठित कर दोबारा जांच के निर्देश दिए। फिर से जांच कराई तो पाया कि 280 सर्व संपन्न लोगों को पात्र दर्शाकर उनका योजना में चयन कर दिया। इस पर उनका चयन निरस्त करा दिया।

    आवास योजना में पात्रता के नियम

    आवास योजना के तहत सरकार की तरफ से पूरी जांच पड़ताल के बाद चयनित हर लाभार्थी को अपना आवास बनाने के लिए तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये मुहैया कराए जाते हैं। बशर्ते आवास योजना में चयन के लिए निम्न शर्तें पूरी करता हो।

    • वह भारत का मूल निवासी हो।
    • उसके पास भारत में कहीं भी पक्का घर न हो।
    • राशन कार्ड होना अनिवार्य।
    • घर में कोई दो व चार पहिया वाहन न हो।
    • व्यक्ति के पास अपना प्लाट या टूटा फूटा मकान हो।

    प्रधानमंत्री आवास योजना में 280 संर्व संपन्न लोगों का चयन कर दिया था। शिकायत पर डीएम ने फिर से जांच कराई तो मामला प्रकाश में आया। जिनका चयन निरस्त कर दिया। फिलहाल अभी अन्य लाभार्थियों का सर्वे जारी है।  - बृजपाल सिंह, प्रभारी जिला डूडा अधिकारी।