Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतागिरी का रौब दिखा सरकारी नौकरी व आवास का दिया झांसा, 100 से अधिक लोगों से 35 लाख रुपये ठगे

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:01 AM (IST)

    अमरोहा में ठगों ने नेतागिरी का रौब दिखाकर सौ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और आवास दिलवाने के नाम पर लगभग 35 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने बरेली के आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपितों ने पीड़ितों को लखनऊ में भाजपा के एक बड़े नेता से भी मिलवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    नेतागिरी का रौब दिखा सरकारी नौकरी व आवास का दिया झांसा, 100 से अधिक लोगों से 35 लाख रुपये ठगे

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। नेतागिरी का रौब दिखाकर ठगों ने सौ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और आवास दिलवाने के झांसे में लिया और उनसे करीब 35 लाख रुपये ठग लिए। 

    अमरोहा के पीड़ितों ने बरेली के आरोपितों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमरोहा के सरजीत सिंह ने बरेली निवासी हेमंत गंगवार, अमित सक्सेना और नितिन गौड़ के विरुद्ध 35 लाख रुपये ठगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

    कहा कि तीन वर्ष पूर्व एक आरोपित ने उन्हें अखिल भारतीय गो रक्षा परिषद का जिला महामंत्री बनाया था। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें लखनऊ में भाजपा के एक बड़े नेता से भी मिलवाया। 

    इसी बीच रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीनों ने उसके माध्यम से 12 लड़कों से मोटी रकम ऐंठ ली। इतना ही नहीं करीब 100 लोगों को आवास दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये जमा करवा लिए, जिसमें से 22 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कराए गए, जबकि 13 लाख नकद लिए गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरोसा दिलाने के लिए लड़कों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिए। लेटर फर्जी पाए जाने पर उन्हें ठगी का पता चला। जब तीनों से रकम वापस करने को कहा तो ढाई लाख रुपये के चेक थमा दिए, लेकिन यह रकम भी बैंक से कैश नहीं हो सकी। 

    आदमपुर थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने बताया कि सरजीत सिंह की तहरीर पर हेमंत गंगवार, अमित सक्सेना और नितिन गौड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

    comedy show banner