Amroha News : नाबालिग लड़के को भगाकर ले गई मुंबई, फिर खुद को प्रेगनेंट बताकर महिला ने मांगे 5 लाख
अमरोहा में अदालत ने एक महिला और उसके साथी के खिलाफ एक किशोर को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला पर आरोप है कि उसने खुद को किशोर से गर्भवती बताकर उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग की थी।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। अदालत ने किशोर को बहला-फुसला कर मुंबई ले जाने वाली महिला और उसके साथी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिए हैं। आरोप है कि युवती ने खुद को गर्भवती बता कर किशोर के स्वजन से पांच लाख रुपये की मांग की थी।
दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई
मामला सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि कुछ दिन पहले गांव निवासी आदिल बागपत की युवती को शादी कर लाया था। युवती ने कुछ दिन बाद ही आदिल के स्वजन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करा दी। रुपये लेकर मुकदमे में समझौता कर लिया। प्रकरण में युवती के साथ उसका एक साथी इस्तेकार भी शामिल था।
आरोप है महिला ने उसके नाबालिग बेटे को भी प्रेम जाल में फंसा लिया। 31 जून 2025 को बहला कर अपने साथ मुंबई ले गई।वह मुंबई जाकर बेटे को वापस ले आया, लेकिन पीछा करते हुए महिला और इस्तेकार भी गांव पहुंच गए। महिला ने खुद को उसके नाबालिग बेटे से गर्भवती बताया। साथ ही मामला निपटाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की।
ष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी
रुपये न देने पर मतांतरण का दबाव बनाने और दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शनिवार को मामले को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष पाक्सो एक्ट प्रथम ने की अदालत ने सैदनगली थाना पुलिस को महिला और उसके साथी इस्तेकार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।