Amroha News: मकान की खिड़की तोड़कर साढ़े तीन लाख की चोरी, बाग में आम तोड़ने गया था किसान परिवार
अमरोहा के हसनपुर में किसान बेगराम सिंह के घर चोरी हो गई। बेगराम सिंह पत्नी और बेटी के साथ बाग में आम तोड़ने गए थे तभी चोरों ने घर में घुसकर नकदी और आभूषण समेत साढ़े तीन लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। परिवार के साथ अपने बाग में आम तुड़वाने गए किसान के घर से चोर नकदी और आभूषण समेत साढ़े तीन लाख का सामान बटोर कर ले गए। मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर उर्फ भूतखदेड़ी का है।
किसान बेगराम सिंह बुधवार सुबह घर का ताला लगाने के बाद अपनी पत्नी मुन्नी और बेटी को साथ लेकर अपने बाग में आम तुड़वाने के लिए गए थे। देर रात जब वह वापस घर लौटे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। मकान की खिड़की टूटी हुई थी।
गृहस्वामी के मुताबिक, चोर बाघ की बिक्री के घर में रखें 122.500 रूपये, सोने के तीन और चांदी के पांच आभूषण चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक है।
चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर मौका मुआयना करने के बाद पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा का कहना है कि चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।