Amroha News: सीलिंग कारीगर लापता, अनहोनी की आशंका से घरवाले परेशान; ईद पर घर आया था आदिल
अमरोहा के बांसका कला गांव से सीलिंग कारीगर आदिल अली ईद के दिन लापता हो गए। वह असम से काम करके घर लौटे थे और नमाज के बाद गांव में घूमते समय अचानक गायब हो गए। उनका मोबाइल फोन चालू है लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही है। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। असम में सीलिंग का कार्य करके शुक्रवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाने अपने घर लौटे सीलिंग कारीगर लापता हो गए। स्वजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हो रहे हैं। मामला रहरा थाना क्षेत्र के बांसका कला गांव का है।
किसान मुहम्मद अली के 19 वर्षीय पुत्र आदिल अली सीलिंग के कारीगर हैं। शुक्रवार को वह असम से काम करके अपने घर लौटे थे। ईद की नमाज अदा करने के बाद गांव में घूम रहे थे।
इस दौरान वह अचानक गायब हो गए। उनका मोबाइल फोन खुला हुआ है, लेकिन किसी की भी कॉल रिसीव नहीं हो रही है। पिता ने बेटे के गायब होने पर पुलिस को तहरीर दी। रहरा पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।
रविवार को नजदीक के गांव बरतौरा में लोकेशन होने पर पुलिस ने स्वजन के साथ तलाश किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली।
अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग परेशान हैं। जवान बेटे के गायब होने से परिवार में ईद की खुशियां भी गम में तब्दील हो गई। थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने बताया कि गायब युवक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।