Amroha Accident: हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, काफिले से उतरकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति व MLA घायल की मदद को पहुंचे
Amroha Accident ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे लेकर झनकपुरी जा रहे थे। हाईवे पर जब वह एलआईसी दफ्तर के सामने पहुंचे तो अचानक से उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह पलटते हुए हाईवे की सर्विस लाइन पर आ गया। ट्रैक्टर के पलटने से जाम लग गया और मंत्री का काफिला जाम में फंस गया। मंत्री व विधायक ने ट्रैक्टर चालक का हाल जाना।
जागरण संवाददाता, गजरौला। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमेंट के कट्टों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गई। इस दौरान वहां से गुजर रहा उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मपाल प्रजापति व विधायक राजीव तरारा का काफिला भी रुक गया।
दोनों नेताओं ने सड़क पर उतरकर हादसे के बारे में जानकारी करते हुए चालक का हाल-चाल भी जाना। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर जाम में फंसे काफिले व अन्य वाहनों को निकलवाया।
सीमेंट लेकर जा रहा था ट्रैक्टर
रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे गांव रह्मापुर के रहने वाले अंकित गढ़ क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे लेकर झनकपुरी जा रहे थे। हाईवे पर जब वह एलआईसी दफ्तर के सामने पहुंचे तो अचानक से उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और वह पलटते हुए हाईवे की सर्विस लाइन पर आ गया। इस दौरान जुबिलेंट फैक्ट्री से मंडी धनौरा स्थित कार्यक्रम में जा रहे होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मपाल प्रजापति और विधायक राजीव तरारा का काफिला भी आ पहुंचा।
जाम में फंस गया मंत्री का काफिला
हादसे की वजह से लगे जाम में उनका काफिला भी फंस गया। मामले की जानकारी मिली तो दोनों नेता गाड़ी से उतरे और घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे चालक का हाल-चाल जाना। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से हटवाया और जाम में फंसे काफिले और अन्य वाहनों को निकलवा दिया। हादसे में चालक को मामूली रूप से चोट लगी है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसलिए सर्विस रोड पर जाम की समस्या बनी। ट्रैक्टर को हटवा कर विधायक व मंत्री के काफिले सहित अन्य वाहनों को निकलवा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।