धूमधाम से मनाया गया अली डे
अमरोहा : हजरत अली की यौमे विलादत के सिलसिले में जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए ग ...और पढ़ें

अमरोहा : हजरत अली की यौमे विलादत के सिलसिले में जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं भूखों के लिए लंगर का इंतेजाम किया गया तो कहीं सबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। उधर घरों में भी नजर-ओ-नियाज हुई। नौगावां सादात में अकीदतमंदों ने फल वितरित किए।
रविवार को अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी की ओर से मंडी चौब चौराहे पर सबील लगाई गई। राहगीरों को शर्बत पिलाकर हजरत अली की यौमे विलादत पर भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर अध्यक्ष वकारूल हसनैन खां, हुसैन अब्बास, नईम कौसर, काजिम अब्बास, सरफराज हुसैन, जहीर हैदर, समर अली, आले मुस्ताफेन, शरफ अली खां, नईम रजा, रिजवान अली, अब्बास हैदर, हसीन हैदर, आलिम रजा, शमीम नजर, कमाल अमरोहवी मौजूद थे।
अंजुमन रजाकाराने हुसैनी के तत्वावधान में अली डे के उपलक्ष्य में कोट चौराहे पर शर्बत की सबील लगाई गई। यहां वक्ताओं ने कहा कि हजरत अली पहले इमाम थे। इस्लाम को घर-घर तक पहुंचाने उन्होंने अहम योगदान दिया। शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, योद्धा व प्रशासक सभी गुण उनके अंदर विद्यमान थे। आपके दौर- ए- हुकूमत में कोई भी भूखा नहीं सोता था। सबील का संचालन अंजुमन के नायाब काईद अख्तर अब्बास, जनरल सेकेट्री खुर्शीद हैदर जैदी, हुसैन हैदर, शाने मेहंदी, कमर रजा, मोहम्मद काशिफ, जाफर रजा, शाने मुज्तबा, अफजाल मुनाजिर, मोहम्मद हैदर, कम्बर रजा, मुसर्रत मुज्तबा, शहजाद रजा, दिलशाद हुसैन, चंदन नकवी, इकबाल हसनैन खां के अलावा अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी के अध्यक्ष वकारूल हसनैन खां, सेकेट्री हुसैन अब्बास, अली आसिम, अफजाल, इमदाद आब्दी मौजूद रहे।
उधर, मुहल्ला लकड़ा में लंगर की व्यवस्था कर गरीबों को खाना खिलाया गया। कासिम आब्दी ने दामादे रसूल की शान में कव्वली भी कराई। यहां सलमान नकवी, बाकर नकवी, रिजवान नकवी, नौशा नकवी, सूफी बहार, फूल भाई, शबन परवेज, असद परवेज, अशरफ फराज, मजाईल हसन, हकीम सुहैल आदि मौजूद थे। इसके अलावा अंजुमन असगरी के बैनर तले मोहल्ला दरबारे कलां में सबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई गई। यहां हसन मुख्तार, आसिफ अली खां, गदीर अली, शुजाअत अली, शजर जमाल, मुबारक अली, नाजिम हुसैन, मैराज रजा, जाफर नकवी, वफा अब्बास, रजा कमाल व वसीम हैदर ने सहयोग किया। मुहल्ला हक्कानी व नौबतखाना में नदीम हैदर, हैदर अब्बास, औसाफ मेहंदी, जमशेद व आसिफ अली ने राहगीरों की जलसेवा की। मुहल्ला दानिशमंदान में अंजुमन इमामिया की ओर से सबील लगाई गई। अध्यक्ष नईम रजा, अली तकवी, सादिक रजा, कैसर रजा, मोहम्मद रजा, कुमैल रजा, शबाब मेहंदी, सिकंदर रजा, हिमाईल खां व नसीम रजा उपस्थित थे।
भारतीय मोदी आर्मी ने मुहल्ला मछरट्टा में राहगीरों को शर्बत पिलाया तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन का फूलों से स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अतुल कुमार जैन व विनिता सैनी मौजूद थीं। इस अवसर अभिषेक ¨सह, साईम रजा व गुलजार हसन मौजूद रहे।
नौगावां सादात में भी अली डे पर फल वितरित किए गए। इस मौके पर हुसैन हैदर नकवी, शमशाद हैदर, मुनीर, यावर हुसैन, नूर अब्बास, शान आलम, जाफर हसन, आफताब हैदर, अश्तर अब्बास मौजूद रहे। भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ता आफताब आडवाणी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिजनौर रोड पर सबील लगाकर लोगों को शर्बत पिलाया। हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर गुलाम हुसैन, सिकंदर अब्बास, जीशान अख्तर, कामरान, मोहम्मद अली, नसीम, सुल्तान हैदर मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।